ETV Bharat / state

भिवानी में नशा तस्कर गिरफ्तार, करीब डेढ़ किलो नशीला पदार्थ बरामद, 6 दिन की पुलिस रिमांड - भिवानी क्राइम न्यूज

भिवानी पुलिस का नशे के खिलाफ छापेमारी अभियान जारी है. इसी अभियान के तहत पुलिस ने नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने नशा तस्कर के पास से एक किलोग्राम अफीम और 510 ग्राम चरस बरामद की है.

drug smuggler arrested in bhiwani
drug smuggler arrested in bhiwani
author img

By

Published : May 18, 2023, 8:47 PM IST

भिवानी: वीरवार को भिवानी पुलिस ने नशा तस्कर को गिरफ्तार है. पुलिस ने नशा तस्कर के कब्जे से एक किलोग्राम अफीम और 510 ग्राम चरस बरामद की है. अंतरराष्ट्रीय मार्केट में तस्कर से बरामद अफीम की कीमत करीब पांच लाख और चरस की कीमत करीब 50 हजार रुपये बताई जा रही है. पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपी ये नशीला पदार्थ नेपाल से लाया था. इस नशे को वो हिसार और हांसी में बेचने की फिराक में था.

इस बारे में भिवानी सीआईए स्टाफ वन के इंचार्ज इंस्पेक्टर योगेश कुमार ने बताया कि भिवानी पुलिस ने नशे के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया हुआ है. इसकी के तहत पुलिस की टीम मुंढाल के पास गश्त पर थी. इस दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति दिल्ली नंबर की गाड़ी में रोहतक की तरफ से आ रहा है, जिसकी गाड़ी में नशीला पदार्थ है. पुलिस टीम ने मुंढाल में नाकाबंदी करके सूचना के आधार पर दिल्ली नंबर की गाड़ी को रुकवाया.

ये भी पढ़ें- करनाल पुलिस ने दो बाइक चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी की 7 बाइक और एक एक्टिवा बरामद

तलाशी लेने पर पुलिस टीम को गाड़ी चालक की सीट के नीचे से दो नशीले पदार्थ की पॉलिथीन बरामद हुई. जिसमें एक किलो अफीम और 510 ग्राम चरस बरामद की है. आरोपी की पहचान कुणाल के रूप में हुई है. जो हिसार के हांसी का रहने वाला है. इंस्पेक्टर योगेश कुमार ने बताया कि वो हांसी निवासी प्रदीप, जो फिलहाल नेपाल में रहता है. उसके कहने पर नेपाल से अफीम लेकर चला था. इंस्पेक्टर योगेश कुमार ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश कर 6 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है.

भिवानी: वीरवार को भिवानी पुलिस ने नशा तस्कर को गिरफ्तार है. पुलिस ने नशा तस्कर के कब्जे से एक किलोग्राम अफीम और 510 ग्राम चरस बरामद की है. अंतरराष्ट्रीय मार्केट में तस्कर से बरामद अफीम की कीमत करीब पांच लाख और चरस की कीमत करीब 50 हजार रुपये बताई जा रही है. पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपी ये नशीला पदार्थ नेपाल से लाया था. इस नशे को वो हिसार और हांसी में बेचने की फिराक में था.

इस बारे में भिवानी सीआईए स्टाफ वन के इंचार्ज इंस्पेक्टर योगेश कुमार ने बताया कि भिवानी पुलिस ने नशे के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया हुआ है. इसकी के तहत पुलिस की टीम मुंढाल के पास गश्त पर थी. इस दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति दिल्ली नंबर की गाड़ी में रोहतक की तरफ से आ रहा है, जिसकी गाड़ी में नशीला पदार्थ है. पुलिस टीम ने मुंढाल में नाकाबंदी करके सूचना के आधार पर दिल्ली नंबर की गाड़ी को रुकवाया.

ये भी पढ़ें- करनाल पुलिस ने दो बाइक चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी की 7 बाइक और एक एक्टिवा बरामद

तलाशी लेने पर पुलिस टीम को गाड़ी चालक की सीट के नीचे से दो नशीले पदार्थ की पॉलिथीन बरामद हुई. जिसमें एक किलो अफीम और 510 ग्राम चरस बरामद की है. आरोपी की पहचान कुणाल के रूप में हुई है. जो हिसार के हांसी का रहने वाला है. इंस्पेक्टर योगेश कुमार ने बताया कि वो हांसी निवासी प्रदीप, जो फिलहाल नेपाल में रहता है. उसके कहने पर नेपाल से अफीम लेकर चला था. इंस्पेक्टर योगेश कुमार ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश कर 6 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.