भिवानी: जिले में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. शनिवार को भी भिवानी में कोरोना के 52 नए मामले सामने आए. नए मामले के आने के बाद भिवानी के जीबीटीएल के साथ लगती चार कॉलोनियां कोरोना हॉटस्पॉट के रुप में उभर रही है.
बता दें कि इन कंटेनमेंट जोन में पेयजल की कमी को लेकर लोग खासा परेशान है. इन कंटेनमेंट जोन में चिरंजीव कॉलोनी, लेबर कॉलोनी, रामनगर और जगत कॉलोनी शामिल है, जहां कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है और इन कंटेनमेंट जोन में रविवार सुबह पीने के पानी की समस्या को लेकर कॉलोनी के लोगों ने बीटीएम चौक पर विरोध कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.
दरअसल लोगों का कहना है कि एक तो उनके पूरे क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाया हुआ है, लेकिन पानी की सप्लाई नाम मात्र ही हो रही है. जनस्वास्थ्य विभाग बूस्टर में पानी नहीं भरवा पा रहा है, जिसके कारण साथ लगते कंटेनमेंट जोन और बफर जोन की चारों कॉलोनियों में पानी की सप्लाई ना के बराबर है.
लोगों ने बताया कि इस कंटेनमेंट जोन में पानी की समस्या कई दिनों से हैं और प्रशासन इस समस्या की तरफ ध्यान नहीं दे रहा है. परेशानी बढ़ने के बाद हमें ये प्रदर्शन करना पड़ रहा है. इस प्रदर्शन के बाद डीआरओ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया. उन्होंने मौके पर जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता बलविंदर नैन को बुलाकर समस्या के तुरंत समाधान के आदेश दिए.
इस मौके पर उपस्थित महिलाओं ने सप्लाई में आने वाला सीवरेज का पानी भी अधिकारियों को दिखाया, जिस पर अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई का आश्वासन दिया. स्थानीय लोगों का कहना है कि ये क्षेत्र कोरोना संक्रमण से बुरी तरह प्रभावित है. यदि पेयजल सप्लाई पर्याप्त नहीं होगी और लोग हैंडपंप या अन्य स्थानों पर इकठ्ठे होकर पानी भरेंगे, तो संक्रमण का खतरा और ज्यादा बढ़ जाएगा.
ये भी पढ़ें- घर बैठे मिलेंगे जन्म, मृत्यु और मैरिज सर्टिफिकेट, अंबाला से शुरू होगी पायलट परियोजना
बता दें कि इस मौके पर युवा कल्याण संगठन के प्रधान कमल सिंह और वार्ड नंबर 31 के पार्षद बलवान सिंह समेत अनेक कॉलोनीवासी मौजूद थे.