भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा डीएलएड प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की री-अपीयर की परीक्षाओं का संचालन 19 फरवरी से करवाया जा रहा है. इन परीक्षाओं की डेट शीट बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गई है.
बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह और सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि डीएलएड प्रथम वर्ष की री-अपीयर की परीक्षाएं 19 फरवरी से 12 मार्च तथा द्वितीय वर्ष की री-अपीयर की परीक्षाएं 20 फरवरी से 13 मार्च तक चलेंगी.
ये भी पढ़ें- नूंहः घने कोहरे में खड़े ट्रैक्टर से टकराई बाइक, एक बच्चे की मौके पर मौत और 2 घायल
डॉक्टर जगबीर सिंह ने बताया कि इन परीक्षाओं का समय दोपहर दो बजे से सायं पांच बजे तक तथा तीन मार्च व 12 मार्च को संचालित होने वाली परीक्षाओं का समय दोपहर दो बजे से सायं चार बजे तक रहेगा.