भिवानी: 19 फरवरी से होने वाली डीएलएड प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि डीएलएड प्रथम और द्वितीय वर्ष की रि-अपीयर परीक्षाएं जो 19 फरवरी से संचालित करवाई जानी थी. अब ये परीक्षा प्रशासनिक कारणों के चलते स्थगित कर दी गई हैं.
ये भी पढ़ें:D.El.Ed Exam 2021: हरियाणा बोर्ड ने लेट फीस के साथ बढ़ाई रि-अपीयर परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तारीख
उन्होंने बताया कि इन परीक्षाओं से सम्बन्धित नया तिथि पत्र शीघ्र ही जारी किया जाएगा. बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि छात्र-अध्यापक परीक्षा से सम्बन्धित नवीनतम जानकारी के लिए बोर्ड वेबसाइट पर लगातार अवलोकन करते रहें.
ये भी पढ़ें:डीएलएड के नॉट-फिट-फॉर डिप्लोमा घोषित छात्र-अध्यापकों को शिक्षा बोर्ड ने दिया विशेष अवसर
बता दें कि, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की तरफ से डीएलएड की री-अपीयर की परीक्षा करवाने का निर्णय लिया गया था. ये परीक्षा प्रथम वर्ष की 19 फरवरी तो द्वितीय वर्ष की 20 फरवरी से शुरू होनी थी. ये 13 मार्च तक खत्म होने वाली थी. जिसे फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. नया तिथि पत्र वेबसाइट पर शीघ्र ही जारी किया जाएगा.