ETV Bharat / state

बीजेपी पर दिग्विजय का कटाक्ष, 75 पार का नारा देने वाली पार्टी 15 पर सिमट जाएगी - बीजेपी पर दिग्विजय का तंज दिग्विजय

बीजेपी के 75 पार के नारे पर पलटवार करते हुए दिग्विजय ने कहा कि बीजेपी एक हफ्ते से 75 पार को भूलकर 50 पर आ गई है और कुछ दिनों में 30 पर आ जाएगी. वहीं चुनावों के बाद 15 पर सिमट जाएगी.

बीजेपी पर दिग्विजय का कटाक्ष
author img

By

Published : Sep 18, 2019, 8:26 PM IST

भिवानी: रोहतक में होने वाले सम्मान दिवस समारोह के लिए कार्यकर्ताओं को निमंत्रण देने बवानीखेड़ा पहुंचे जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने विरोधियों पर जमकर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी चुनाव के बाद 15 सिटों पर सिमट जाएगी. वहीं दूसरी तरफ उन्होंने हुड्डा और सैलजा पर भी निशाना साधा.

बेनकाब हो चुके हैं सीएम-दिग्विजय
मीडिया से बात करते हुए दिग्विजय चौटाला ने कहा कि सीएम मनोहर लाल के चेहरे पर चढ़ा नकाब उतर चुका है. सब लोग देख चुके हैं कि सीएम के अंदर कितना गुस्सा और घृणा भरी है. दिग्विजय ने कहा कि सीएम की माफी का भी कोई औचित्य नहीं रह गया है. ये उसी समान है जैसे कोई गोली मारने के बाद माफी मांगता हो.

'15 पर सिमट जाएगी बीजेपी'
बीजेपी के 75 पार के नारे पर पलटवार करते हुए दिग्विजय ने कहा कि बीजेपी एक हफ्ते से 75 पार को भूलकर 50 पर आ गई है और कुछ दिनों में 30 पर आ जाएगी. वहीं चुनावों के बाद 15 पर सिमट जाएगी.

75 पार का नारा देने वाली पार्टी 15 पर सिमट जाएगी- दिग्विजय

हुड्डा और सैलजा पर ली चुटकी
इसके अलावा दिग्विजय चौटाला ने भूपेंद्र हुड्डा और कुमारी सैलजा की जोड़ी पर भी चुटकी ली. उन्होंने कहा कि आज दो कांग्रेसी एक हुए हैं, लेकिन जींद चुनावों में तो सभी एक थे. तब भी रणदीप सुरजेवाला की जमानत मुश्किल से बची थी. इस बार भी ऐसा ही होगा कांग्रेस अपनी जमानत तक नहीं बचा पाएगी.

भिवानी: रोहतक में होने वाले सम्मान दिवस समारोह के लिए कार्यकर्ताओं को निमंत्रण देने बवानीखेड़ा पहुंचे जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने विरोधियों पर जमकर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी चुनाव के बाद 15 सिटों पर सिमट जाएगी. वहीं दूसरी तरफ उन्होंने हुड्डा और सैलजा पर भी निशाना साधा.

बेनकाब हो चुके हैं सीएम-दिग्विजय
मीडिया से बात करते हुए दिग्विजय चौटाला ने कहा कि सीएम मनोहर लाल के चेहरे पर चढ़ा नकाब उतर चुका है. सब लोग देख चुके हैं कि सीएम के अंदर कितना गुस्सा और घृणा भरी है. दिग्विजय ने कहा कि सीएम की माफी का भी कोई औचित्य नहीं रह गया है. ये उसी समान है जैसे कोई गोली मारने के बाद माफी मांगता हो.

'15 पर सिमट जाएगी बीजेपी'
बीजेपी के 75 पार के नारे पर पलटवार करते हुए दिग्विजय ने कहा कि बीजेपी एक हफ्ते से 75 पार को भूलकर 50 पर आ गई है और कुछ दिनों में 30 पर आ जाएगी. वहीं चुनावों के बाद 15 पर सिमट जाएगी.

75 पार का नारा देने वाली पार्टी 15 पर सिमट जाएगी- दिग्विजय

हुड्डा और सैलजा पर ली चुटकी
इसके अलावा दिग्विजय चौटाला ने भूपेंद्र हुड्डा और कुमारी सैलजा की जोड़ी पर भी चुटकी ली. उन्होंने कहा कि आज दो कांग्रेसी एक हुए हैं, लेकिन जींद चुनावों में तो सभी एक थे. तब भी रणदीप सुरजेवाला की जमानत मुश्किल से बची थी. इस बार भी ऐसा ही होगा कांग्रेस अपनी जमानत तक नहीं बचा पाएगी.

Intro:रिपोर्ट इन्द्रवेश दुहन भिवानी
दिनांक 18 सितंबर।
बवानीखेडा पहुंचे जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला का बड़ा बयान
रणदीप सुरजेवाला ने माना, ओमप्रकाश व अजय की उन्होंने करवाई जेल : दिग्विजय
सीबीआई कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला पर दर्ज करे मामला : दिग्विजय
ओपी चौटाला व अजय चौटाला को राहत देकर दुबारा जांच करे सीबीआई : दिग्विजय
जींद में भी एक हुए थे कांग्रेसी, बड़ी मुश्किल से बची थी जमानत : दिग्विजय
भाजपा 75 से 50 पर आई, कुछ दिनों में 30 और मतगणना में 15 पर आएगी : दिग्विजय
भिवानी पहुंचे दिग्विजय चौटाला ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ओपी चौटाला व अजय चौटाला को जेल भिजवाने की बात मान ली है। अब सीबीआई को ओपी चौटाला व अजय चौटाला को राहत देकर रणदीप सुरजेवाला के खिलाफ मामला दर्ज करना चाहिए। साथ ही उन्होने हुड्डा व शैलेजा की जोड़ी और भाजपा के 75 पार के नारे पर चुटकी ली।
बता दें कि जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला रोहतक में होने वाले सम्मान दिवस समारोह को लेकर बवानीखेड़ा हलके के गांवों में निमंत्रण देने पहुंचे थे। इस अवसर पर उन्होंने सम्मान दिवस समारोह में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने और विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुटने की अपील की। साथ ही उन्होंने भाजपा सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेरते हुए जनविरोधी सरकार बताया।
Body: इस अवसर पर मीडिया से रूबरू हुए दिग्विजय चौटाला ने भाजपा के 75 पार के नारे पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा एक सप्ताह से 75 पार को भूलकर 50 पर आ गई है और कुछ दिनों में 30 पर आ जाएगी तथा चुनावों के बाद 15 पर सिमट जाएगी। उन्होंने कहा कि सीएम मनोहरलाल गर्दन काटने का बयान देकर जता दिया है कि वो हरियाणा के लोगों का कितना सम्मान करते हैं। सीएम द्वारा इस मामले पर माफी मांगने की बात पर कहा कि सीएम की अंतरात्मा जाहिर हो गई है। अब माफी मांगना गोली मारने के बाद माफी मांगने के बराबर है, जिसका बाद में कोई फायदा नहीं होता।
भूपेन्द्र हुड्डा व कुमारी शैलेजा की जोड़ी पर दिग्विजय चौटाला ने चुटकी ली और कहा कि आज दो कांग्रेसी एक हुए हैं, पर जींद चुनावों में तो सभी एक थे। तब भी रणदीप सुरजेवाला की जमानत मुश्किल से बची थी। साथ ही उन्होंने रणदीप सुरजेवाला द्वारा ओपी चौटाला को लेकर दिए बयान पर कहा कि अब रणदीप सुरजेवाला ने खुद मान लिया है कि ओपी चौटाला व अजय चौटाला को जेल उन्होंने भिजवाया है। ऐसे में सीबीआई को ओपी चौटाला व अजय चौटाला को राहत देकर मामले की दोबारा जांच करनी चाहिए और रणदीप सुरजेवाला के खिलाफ मामला दर्ज करना चाहिए।
Conclusion:वहीं विधानसभा चुनावों में टिकटों के बाद मचने वाली नेताओं की भगदड़ पर दिग्विजय ने कहा कि ये भगदड़ कांग्रेस व भाजपा में मचेगी। इनेलो के पास कुछ बचा नहीं है। उन्होंने कहा कि इस भगदड़ में आने वाले नेताओं को जेजेपी टिकट नहीं देगी। क्योंकि हमारे पास टिकट के लिए बहुत ईमानदार नेता हैं। साथ ही कहा कि चुनाव कबड्डी के मैच की तरह होता है। जिसमें पहले रैड करने वाला जीतता है और ऐसे में दुष्यंत ने सात टिकटें घोषित कर सात अंक ले लिए हैं।
बाइट- दिग्विजय चौटाला
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.