भिवानी: रविवार को भिवानी सीआईए-टू पुलिस ने ढिचाऊ गैंग के चार गुर्गों को गिरफ्तार (dhichou gang member arrested) कर बड़ी कामयाबी हासिल की है. ये गुर्गे बार-बार एक ही फाइनेंशियल कंपनी को निशाना बनाकर पिस्टल प्वाइंट पर लाखों रुपये की लूट कर चुके थे. इन गुर्गों पर हत्या, हत्या के प्रयास, लूट और डकैती के दर्जनों मामले दर्ज हैं. हरियाणा में दशकों से नवीन ढिचाऊ गैंग सक्रिय है.
हत्या, लूट व डकैती करना इस गैंग के गुर्गों के बाएं हाथ का खेल है, पर अब भिवानी सीआईए टू पुलिस ने इस गैंग के चार मुख्य गुर्गों को गिरफ्तार किया है. हैरानी की बात ये है कि पुलिस की गिरफ्त (robbery gang member arrested) में आने पर भी इन गुर्गों के चेहरे पर डर नाम की कोई चीज नहीं दिख रही. सीआईए-टू इंचार्ज इस्पेक्टर रविंद्र कुमार ने बताया कि दिल्ली के नजफगढ निवासी प्रवीन उर्फ बबू व अनील उर्फ मोनू तथा हिसार जिला के हांसी कस्बा निवासी संदीप व संतोष को गिरफ्तार किया है.
उन्होंने बताया कि ये ढिचाऊ गैंग के गुर्गे हैं, जिन्होंने बीते साल एक जनवरी को पिस्टल प्वाइंट पर महेन्द्रगढ में भारत फाइनेंशियल कंपनी से 14 लाख रुपये और भिवानी जिला के सिवानी कस्बा से 23 नवंबर को एक लाख 80 हजार रुपये लूटे थे. उन्होंने कहा कि ये रैकी कर पिस्टल प्वाइंट पर लूट करते थे. इस मामले में दो आरोपी अभी फरार हैं. बताया जाता है भारत फाइनेंशियल कंपनी के पास सिक्योरिटी कम होने के चलते ये गैंग हर बार उसे निशाने पर लेकर लूट करता था. आरोपी प्रवीन पर 29, अनिल और मोनू पर हत्या, लूट और डकैती के 6-6 मामले दर्ज हैं.
विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP