ETV Bharat / state

भिवानी: देवसर गांव के कई क्षेत्र होंगे कंटेनमेंट जोन में तब्दील, दिशा-निर्देश जारी

भिवानी के देवसर गांव में कोरोना केस आने के बाद प्रशासन ने संबंधित क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जिलाधीश अजय कुमार ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को इस बारे में जरूरी निर्देश दिए हैं.

Devsar village of bhiwani will be converted into Containment Zone
Devsar village of bhiwani will be converted into Containment Zone
author img

By

Published : Aug 21, 2020, 1:19 PM IST

भिवानी: जिले के देवसर गांव में कोरोना के केस सामने आने पर जिला प्रशासन ने संबंधित क्षेत्र में कंटेनमेंट जोन बनाने के आदेश जारी किए हैं. जिलाधीश अजय कुमार ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को इस बारे में जरूरी निर्देश दिए हैं.

जिलाधीश द्वारा जारी आदेशानुसारं देवसर गांव में कोरोना के केस मिलने के चलते बचाव के तौर पर कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. जिलाधीश द्वारा जारी आदेशानुसार स्वास्थ्य विभाग ने इस क्षेत्र में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की पहचान करने के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है, जो यहां के संक्रमण से संदिग्ध लोगों के सैंपल लेंगी.

स्वास्थ्य विभाग की टीमों में आशा वर्कर, एएनएम और आंगनवाड़ी एवं कार्यकर्ता शामिल हैं, जो घर-घर जाकर स्क्रीनिंग करवाने का काम करेंगी. इस दौरान नागरिकों की थर्मल स्क्रीनिंग भी की जाएगी.

इस बारे में सिविल सर्जन को जरूरी निर्देश दे दिए हैं और स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है. इसी प्रकार से ग्राम पंचायत द्वारा कंटेनमेंट जोन में सैनिटाइजेशन का कार्य करवाया जाएगा.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में ट्रिपल मर्डर, प्लॉट विवाद में हत्या की आशंका

बता दें कि निर्देशानुसार कंटेनमेंट जोन में कहीं भी कूड़ा-कचरा ना फैले और नियमित रूप से सफाई हो. सैनिटाइजेशन के दौरान मास्क, ग्लव्स और कैप आदि का प्रयोग करना जरूरी है. जिलाधीश द्वारा जारी किए गए आदेशानुसार कोविड- 19 महामारी संक्रमण से बचाव के लिए कंटेनमेंट जोन में लोगों के आवागमन पर पाबंदी रहेगी.

भिवानी: जिले के देवसर गांव में कोरोना के केस सामने आने पर जिला प्रशासन ने संबंधित क्षेत्र में कंटेनमेंट जोन बनाने के आदेश जारी किए हैं. जिलाधीश अजय कुमार ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को इस बारे में जरूरी निर्देश दिए हैं.

जिलाधीश द्वारा जारी आदेशानुसारं देवसर गांव में कोरोना के केस मिलने के चलते बचाव के तौर पर कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. जिलाधीश द्वारा जारी आदेशानुसार स्वास्थ्य विभाग ने इस क्षेत्र में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की पहचान करने के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है, जो यहां के संक्रमण से संदिग्ध लोगों के सैंपल लेंगी.

स्वास्थ्य विभाग की टीमों में आशा वर्कर, एएनएम और आंगनवाड़ी एवं कार्यकर्ता शामिल हैं, जो घर-घर जाकर स्क्रीनिंग करवाने का काम करेंगी. इस दौरान नागरिकों की थर्मल स्क्रीनिंग भी की जाएगी.

इस बारे में सिविल सर्जन को जरूरी निर्देश दे दिए हैं और स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है. इसी प्रकार से ग्राम पंचायत द्वारा कंटेनमेंट जोन में सैनिटाइजेशन का कार्य करवाया जाएगा.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में ट्रिपल मर्डर, प्लॉट विवाद में हत्या की आशंका

बता दें कि निर्देशानुसार कंटेनमेंट जोन में कहीं भी कूड़ा-कचरा ना फैले और नियमित रूप से सफाई हो. सैनिटाइजेशन के दौरान मास्क, ग्लव्स और कैप आदि का प्रयोग करना जरूरी है. जिलाधीश द्वारा जारी किए गए आदेशानुसार कोविड- 19 महामारी संक्रमण से बचाव के लिए कंटेनमेंट जोन में लोगों के आवागमन पर पाबंदी रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.