भिवानी: सड़क हादसों में दिनों-दिन बढ़ोत्तरी हो रही है. जिसमें आए दिन समय पर इलाज ना मिलने के कारण लोग मर जाते हैं. हादसे के बाद घायल मरीजों को दूर स्थित अस्पतालों में ले जाना पड़ता है. जिसके कारण बीच रास्ते में ही उनकी मौत हो जाती है. इसलिए राष्ट्रीय राजमार्गों पर ट्राॅमा सेंटर (Trauma center on National Highway Bhiwani) बनाए जा रहे हैं. जिससे सड़क हादसे में घायलों को तुरंत इलाज मिल सके.
सिवानी व खरक गांव में से गुजर रहे (Siwani and Kharak villages in Bhiwani) नेशनल हाईवे पर भी ट्राॅमा सेंटर बनाया जाएगा. जिसकी जानकारी भिवानी उपायुक्त आरएस ढिल्लो ने दी है. उन्होंने कहा कि इसके लिए महानिदेशक स्वास्थ्य विभाग से बात हो चुकी है. जैसे ही मंजूरी मिलेगी. इस्टीमेट बना दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि भारत सरकार, हरियाणा सरकार व एनएचएआई की गाइडलाइन के अनुसार ट्राॅमा सेंटर बनाने की योजना है.
उपायुक्त ने नेशनल रूरल लाईवलीहुड मिशन (National Rural Livelihood Mission Bhiwani) के अधिकारियों को महिला स्वयं सहायता समूहों के सहयोग से क्लाउड किचन शुरू करने के भी निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि ज़िले में लगभग छह महीने से महिला स्वयं समूहों द्वारा महिला कैंटीन (Women Canteen Bhiwani) चलाई जा रही है. इन कैंटीनों में सस्ता और अच्छा खाना गरीब लोगों को मिलता है. उन्होंने अधिकारियों को कहा की कैंटिनों में उत्पादों के कैटलोग तैयार किए जाएं ताकि महिलाओं को अधिक लाभ हो सके.
ज़िला उपायुक्त ने ज़िला खेल अधिकारी जीजे बनर्जी को भी भीम स्टेडियम (Bhim sport stadium Bhiwani) एवं राजीव गांधी खेल परिसरों (Rajiv Gandhi sport stadium Bhiwani) में मूलभूत सुविधाएं को दुरूस्त करने के निर्देश दिए. नवंबर महीने में यहां सेना भर्ती रैली होनी है जिसमें भिवानी, चरखी दादरी, महेन्द्रगढ़ एवं रेवाड़ी जिले के युवा भाग लेंगे. उपायुक्त ने जालान आई अस्पताल में आवश्यक चिकित्सीय उपकरणों की खरीद के लिए सीएसआर फंड से अस्पताल को जरूरी उपकरण उपलब्ध करवाने के भी निर्देश दिए हैं.