ETV Bharat / state

भिवानी हवाई पट्टी का निरीक्षण करने पहुंचे डिप्टी सीएम, ATC टावर व फायर स्टेशन बनाने पर लगाई अंतिम मुहर

भिवानी में डिप्टी सीएम ने हवाई पट्टी का निरीक्षण किया. डिप्टी सीएम ने ने कहा कि 15 दिनों में टैंडर होकर यहां पर एटीसी टावर व फायर स्टेशन बनना शुरू हो जाएगा. उन्होंने कहा कि महेंद्रगढ़ और भिवानी में 350 के करीब पायलटों को फ्लाइंग प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

Deputy CM Dushyant Chautala
भिवानी हवाई पट्टी का निरीक्षण करने पहुंचे डिप्टी सीएम
author img

By

Published : May 22, 2023, 7:55 PM IST

भिवानी: सोमवार को हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने भिवानी हवाई पट्टी के विस्तार कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान डिप्टी सीएम ने कहा कि हरियाणा प्रदेश सिविल एविएशन को इंडस्ट्री के रूप में स्थापित करने का काम कर रहा है. इसके तहत हरियाणा के करनाल, पिंजौर, भिवानी व महेंद्रगढ़ हवाई पट्टियों पर 350 के लगभग पायलटों को फ्लाइंग प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इनमें 120 प्रशिक्षुओं को एफएसटीसी व बाकी को हिफा द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में हिसार हवाई अड्डे पर भी फ्लाइंग ट्रेनिंग कार्य शुरू किया जाएगा.

उपमुख्यमंत्री ने भिवानी के गुजरानी में लगभग 180 एकड़ में स्थित हवाई पट्टी पर बन रहे दूसरे ट्रैक का निरीक्षण किया. तथा यहां पर एटीसी टावर व फायर स्टेशन बनाने पर अंतिम मोहर लगाई. उन्होंने कहा कि अगले 15 दिनों में टेंडर होकर यहां पर एटीसी टावर व फायर स्टेशन बनना शुरू हो जाएगा. उपमुख्यमंत्री ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि हिसार हवाई अड्डे पर एक समय में दो जहाजों के उड़ान भरने की व्यवस्था है.

Deputy CM Dushyant Chautala
भिवानी हवाई पट्टी पहुंचे डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला

गौरतलब है कि हिसार हवाई अड्डे के मॉडल को अंतिम रूप दिया जा चुका है. इस मॉडल को 21 लाख हवाई यात्री प्रति वर्ष के हिसाब से तैयार किया गया है. इसकी टेंडर प्रक्रिया के बाद अगले दो वर्षों में हिसार हवाई अड्डे का यह यात्री टर्मिनल बनकर तैयार हो जाएगा. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा प्रदेश के जो युवा पायलट बनने का प्रशिक्षण लेना चाहते हैं, उन पर आर्थिक बोझ न पड़े. इसलिए मेडिकल छात्रों की बॉन्ड पॉलिसी की तर्ज पर एविएशन की बॉन्ड पॉलिसी भी राज्य सरकार बनाने जा रही है.

Deputy CM Dushyant Chautala
भिवानी के तिगड़ाना गांव में महाराणा प्रताप जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे डिप्टी सीएम.

वहीं, उपमुख्यमंत्री ने 2 हजार रुपये के नोट पर भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने माना है कि 1200 से 1400 करोड़ रुपये दो हजार के नकली नोट हमारी अर्थव्यवस्था में थे. यह एक गंभीर विषय था. इसी को देखते हुए आरबीआई ने दो हजार के नोट को वापिस लेने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि आरबीआई के इस निर्णय से आम लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है.

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ में खुले में कचरा डंप करने वालों पर नगर निगम सख्त, संवेदनशील स्थानों पर होगी तीसरी आंख से निगरानी

उन्होंने कहा कि नोट बदलवाने के लिए पर्याप्त समय दिया गया है. घबराने की जरूरत उनको है, जिनके पास दो हजार के अधिक नोट है. वहीं, दिल्ली में बैठे पहलवानों व कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण द्वारा नार्को टेस्ट दिए जाने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि जब दोनों ही पक्ष तैयार हैं, तो नार्को टेस्ट करवा लेना चाहिए. हालांकि उन्होंने कहा कि नार्को टेस्ट की ऑथेंटिसिटी अपने आप में बड़ा विषय है. इस मामले में जो दोषी है, उसे सजा मिलनी चाहिए.

वहीं, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के आरोपों व दावों पर जमकर कटाक्ष किए. साथ ही कहा कि दो हजार रुपये का नोट बंद होने से आम लोगों को नहीं, बल्कि ज्यादा पैसे वालों को ही परेशानी होने वाली है. बता दें कि भिवानी के तिगड़ाना गांव में महाराणा प्रताप जयंती समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने शिरकत की. इस दौरान उनका जोरदार स्वागत किया गया. फूल-मालाओं के अलावा पगड़ी पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया गया.

भिवानी: सोमवार को हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने भिवानी हवाई पट्टी के विस्तार कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान डिप्टी सीएम ने कहा कि हरियाणा प्रदेश सिविल एविएशन को इंडस्ट्री के रूप में स्थापित करने का काम कर रहा है. इसके तहत हरियाणा के करनाल, पिंजौर, भिवानी व महेंद्रगढ़ हवाई पट्टियों पर 350 के लगभग पायलटों को फ्लाइंग प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इनमें 120 प्रशिक्षुओं को एफएसटीसी व बाकी को हिफा द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में हिसार हवाई अड्डे पर भी फ्लाइंग ट्रेनिंग कार्य शुरू किया जाएगा.

उपमुख्यमंत्री ने भिवानी के गुजरानी में लगभग 180 एकड़ में स्थित हवाई पट्टी पर बन रहे दूसरे ट्रैक का निरीक्षण किया. तथा यहां पर एटीसी टावर व फायर स्टेशन बनाने पर अंतिम मोहर लगाई. उन्होंने कहा कि अगले 15 दिनों में टेंडर होकर यहां पर एटीसी टावर व फायर स्टेशन बनना शुरू हो जाएगा. उपमुख्यमंत्री ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि हिसार हवाई अड्डे पर एक समय में दो जहाजों के उड़ान भरने की व्यवस्था है.

Deputy CM Dushyant Chautala
भिवानी हवाई पट्टी पहुंचे डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला

गौरतलब है कि हिसार हवाई अड्डे के मॉडल को अंतिम रूप दिया जा चुका है. इस मॉडल को 21 लाख हवाई यात्री प्रति वर्ष के हिसाब से तैयार किया गया है. इसकी टेंडर प्रक्रिया के बाद अगले दो वर्षों में हिसार हवाई अड्डे का यह यात्री टर्मिनल बनकर तैयार हो जाएगा. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा प्रदेश के जो युवा पायलट बनने का प्रशिक्षण लेना चाहते हैं, उन पर आर्थिक बोझ न पड़े. इसलिए मेडिकल छात्रों की बॉन्ड पॉलिसी की तर्ज पर एविएशन की बॉन्ड पॉलिसी भी राज्य सरकार बनाने जा रही है.

Deputy CM Dushyant Chautala
भिवानी के तिगड़ाना गांव में महाराणा प्रताप जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे डिप्टी सीएम.

वहीं, उपमुख्यमंत्री ने 2 हजार रुपये के नोट पर भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने माना है कि 1200 से 1400 करोड़ रुपये दो हजार के नकली नोट हमारी अर्थव्यवस्था में थे. यह एक गंभीर विषय था. इसी को देखते हुए आरबीआई ने दो हजार के नोट को वापिस लेने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि आरबीआई के इस निर्णय से आम लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है.

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ में खुले में कचरा डंप करने वालों पर नगर निगम सख्त, संवेदनशील स्थानों पर होगी तीसरी आंख से निगरानी

उन्होंने कहा कि नोट बदलवाने के लिए पर्याप्त समय दिया गया है. घबराने की जरूरत उनको है, जिनके पास दो हजार के अधिक नोट है. वहीं, दिल्ली में बैठे पहलवानों व कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण द्वारा नार्को टेस्ट दिए जाने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि जब दोनों ही पक्ष तैयार हैं, तो नार्को टेस्ट करवा लेना चाहिए. हालांकि उन्होंने कहा कि नार्को टेस्ट की ऑथेंटिसिटी अपने आप में बड़ा विषय है. इस मामले में जो दोषी है, उसे सजा मिलनी चाहिए.

वहीं, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के आरोपों व दावों पर जमकर कटाक्ष किए. साथ ही कहा कि दो हजार रुपये का नोट बंद होने से आम लोगों को नहीं, बल्कि ज्यादा पैसे वालों को ही परेशानी होने वाली है. बता दें कि भिवानी के तिगड़ाना गांव में महाराणा प्रताप जयंती समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने शिरकत की. इस दौरान उनका जोरदार स्वागत किया गया. फूल-मालाओं के अलावा पगड़ी पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.