भिवानी: शुक्रवार जिला में डेंगू के मरीजों की संख्या अब बढने लगी है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बुधवार को जहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिए गए सैंपलों में डेंगू के 23 मरीज मिले थे.
वहीं शुक्रवार को इनकी संख्या बढकर 28 हो गई है.इनमें से 5 मरीज शुक्रवार को ही मिले हैं. बताया जा रहा कि जिला में अब तक 1123 जगह डेंगू का लारवा मिलने पर विभाग ने उन मकान या प्लाट मालिकों को नोटिस थमाया है.
शुक्रवार को ही 28 जगह डेंगू का लारवा मिला है. बता दें कि भिवानी में 10 अक्तूबर तक 776 मकानों में डेंगू का लारवा मिल चुका था. इस बात को ध्यान में रखते हुए विभाग ने इस तरह के लोगों को नोटिस जारी किया था.
वही शुक्रवार को विभाग की टीमों ने शहर के रामगंज मोहल्ला और डोभी तालाब एरिया में भी डॉ. मंजीत के अलावा एमपीएचडब्ल्यू नरेंद्र और सुरेंद्र के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया.
डेंगू और मलेरिया की जिला नोडल अधिकारी डा. संध्या गुप्ता ने बताया कि अब तक जिले में 1123 जगहों पर लारवा मिल चुका है. इसलिए इन जगहों के मकान मालिकों को विभाग की ओर से नोटिस थमाए जा गए हैं. उन्होंने कहा कि जिले में अब तक डेंगू के 28 तो मलेरिया के 2 मामले सरकारी अस्पताल की लैब में सामने आ चुके हैं.
ये भी पढ़ें:अंबाला नगर परिषद के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर सस्पेंड
उन्होंने बताया कि इनमें से डेंगू के 5 मामले तो शुक्रवार को ही सामने आए हैं नोडल अधिकारी संध्या गुप्ता ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे छोटी-छोटी सावधानियां बरतकर डेंगू जैसी जानलेवा और मलेरिया जैसी बीमारी से अपने आपको बचा सकते हैं.