ETV Bharat / state

नूंह में हिंसा के चलते स्थगित हुई डीएलएड परीक्षा की नई तारीख घोषित, सितंबर महीने में होगा एग्जाम

नूंह जिले में हुई हिंसा के बाद स्थगित की गई डीएलएड परीक्षा की संशोधित तारीख (DLED Exam Revised Date) घोषित कर दी गई है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 1 से 12 सितंबर तक परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया है.

DLED exam Revised date Announced in Nuh
Nuh DELED Exam
author img

By

Published : Aug 21, 2023, 5:48 PM IST

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Haryana School Education Board Exam) के अध्यक्ष वीपी यादव एवं सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि नूंह जिले की 10 व 11 अगस्त को होने वाली डीएलएड प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं जिले में हुई हिंसा और धारा-144 लागू होने के कारण स्थगित कर दी गईं थी. अब जिले की परिस्थितियां सामान्य होने के चलते शिक्षा बोर्ड द्वारा ये परीक्षाएं एक और दो सितंबर को करवाने का निर्णय लिया गया है.

ये भी पढ़ें- नूंह में हिंसा के बाद हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं स्थागित, बोर्ड अध्यक्ष ने दी जानकारी

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष ने बताया कि डीएलएड की स्थगित हुई परीक्षाएं अपने निर्धारित समय दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक संचालित करवाई जाएंगी. इस संदर्भ में सार्वजनिक सूचना बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध है. इसके अलाववा उन्होंने बताया कि शिक्षा बोर्ड द्वारा डीएलएड परीक्षा जुलाई-2023 के छात्र-अध्यापकों की स्थगित हुई बाह्य व आंतरिक प्रायोगिक परीक्षाओं का संचालन 4 से 12 सितंबर तक सुबह 9 बजे से 3 तक करवाने का निर्णय लिया गया है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने जारी की 10वीं और डीएलएड परीक्षा की नई तारीख, नूंह हिंसा के चलते की थी स्थगित

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि संबन्धित शिक्षण संस्थानों में डीएलएड की बाह्य परीक्षाएं बोर्ड कार्यालय द्वारा नियुक्त परीक्षकों के माध्यम से संचालित करवाई जाएंगी. इसके अतिरिक्त आंतरिक प्रायोगिक परीक्षाओं के निरीक्षण कार्य हेतु ऑब्जर्वर की नियुक्ति भी बोर्ड द्वारा की जाएगी. बोर्ड सचिव ने बताया कि सभी संस्थाएं डीएलएड प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्र-अध्यापकों की बाह्य व आंतरिक प्रायोगिक परीक्षाएं निर्धारित शैड्यूल में संचालित करवाना सुनिश्चित करें और ऑनलाइन अंक भरने, ड्यूटी चार्ट, निर्देश-पत्र व प्रोग्राम चार्ट हेतु बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर विजिट करें.

ये भी पढ़ें- नूंह हिंसा का साइड इफेक्ट! हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की डीएलएड की परीक्षाएं तीसरी बार स्थगित

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Haryana School Education Board Exam) के अध्यक्ष वीपी यादव एवं सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि नूंह जिले की 10 व 11 अगस्त को होने वाली डीएलएड प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं जिले में हुई हिंसा और धारा-144 लागू होने के कारण स्थगित कर दी गईं थी. अब जिले की परिस्थितियां सामान्य होने के चलते शिक्षा बोर्ड द्वारा ये परीक्षाएं एक और दो सितंबर को करवाने का निर्णय लिया गया है.

ये भी पढ़ें- नूंह में हिंसा के बाद हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं स्थागित, बोर्ड अध्यक्ष ने दी जानकारी

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष ने बताया कि डीएलएड की स्थगित हुई परीक्षाएं अपने निर्धारित समय दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक संचालित करवाई जाएंगी. इस संदर्भ में सार्वजनिक सूचना बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध है. इसके अलाववा उन्होंने बताया कि शिक्षा बोर्ड द्वारा डीएलएड परीक्षा जुलाई-2023 के छात्र-अध्यापकों की स्थगित हुई बाह्य व आंतरिक प्रायोगिक परीक्षाओं का संचालन 4 से 12 सितंबर तक सुबह 9 बजे से 3 तक करवाने का निर्णय लिया गया है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने जारी की 10वीं और डीएलएड परीक्षा की नई तारीख, नूंह हिंसा के चलते की थी स्थगित

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि संबन्धित शिक्षण संस्थानों में डीएलएड की बाह्य परीक्षाएं बोर्ड कार्यालय द्वारा नियुक्त परीक्षकों के माध्यम से संचालित करवाई जाएंगी. इसके अतिरिक्त आंतरिक प्रायोगिक परीक्षाओं के निरीक्षण कार्य हेतु ऑब्जर्वर की नियुक्ति भी बोर्ड द्वारा की जाएगी. बोर्ड सचिव ने बताया कि सभी संस्थाएं डीएलएड प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्र-अध्यापकों की बाह्य व आंतरिक प्रायोगिक परीक्षाएं निर्धारित शैड्यूल में संचालित करवाना सुनिश्चित करें और ऑनलाइन अंक भरने, ड्यूटी चार्ट, निर्देश-पत्र व प्रोग्राम चार्ट हेतु बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर विजिट करें.

ये भी पढ़ें- नूंह हिंसा का साइड इफेक्ट! हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की डीएलएड की परीक्षाएं तीसरी बार स्थगित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.