भिवानी: रविवार को देर रात भिवानी पहुंचे पूर्व सांसद एवं कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने गठबंधन सरकार पर एक के बाद एक कई आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि ये गठबंधन जेजेपी ने अपने स्वार्थ में करके भाजपा को जीवनदान दिया है.
'बीजेपी-जेजेपी में लूट और झूठ का गठबंधन है'
उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार ने चार महीने में सिर्फ कॉमन-मिनिमन प्रोग्राम का नया नाम दिया है, जबकि इनका सिर्फ एक ही कॉमन-मिनिमम प्रोग्राम है कि झूठ बोलना और लूट करना है.
दीपेंद्र ने कहा कि इस सरकार पर हम नहीं बल्कि इन्ही के मंत्री व सहयोगी विधायक कभी खनन का, कभी चीनी मिलों में तो कभी धान घोटाले का आरोप लगा रहे हैं. दीपेन्द्र यहीं नहीं रूके, उन्होंने कहा कि खट्टर-टू सरकार, खट्टर वन से भी नकारा साबित हो रही है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा बजट 2020: क्या चाहता है प्रदेश का किसान ?
'हरियाणा में नहीं आया कोई बड़ा प्रोजेक्ट'
पूर्व सांसद ने कहा कि भाजपा के 6 साल में हरियाणा में कोई बड़ा प्रोजेक्ट आना तो दूर, उलटा हमारे समय के प्रोजेक्टों को भी बंद कर दिया गया. उन्होंने कहा कि हमारे समय जो रेल, मेट्रो, हवाई अड्डे, सड़कों और उद्योगों के प्रोजेक्ट मंजूर हुए थे उन्हें भी रोक दिया गया.
नई आबकारी नीति पर दीपेंद्र का वार
उन्होंने नई आबकारी नीति की भी आलोचना की और चुटकी लेते हुए कहा कि दावा तो सरकार ने गांवों से शराब के ठेके हटवाने का किया था, लेकिन उलटे घर-घर ठेके खोलने का नया प्रावधान कर दिया. दीपेंद्र ने कहा कि नई आबकारी नीति युवाओं को नशे की तरफ लेकर जाएगी. ऐसे में सरकार को इस पर दोबारा विचार करना चाहिए.
'किसानों की आय खर्च कम करने से होगी दोगुना'
साथ ही दीपेंद्र ने कृषि मंत्री द्वारा देश में सबसे पहले हरियाणा के किसानों की आय दोगुना होने पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि किसानों की आय कहने से नहीं, बल्कि फसलों के भाव दोगुना करने से बढ़ेगी. दीपेन्द्र ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में किसानों की आय नहीं खर्च और लागत दो गुणा बढ़े हैं.