भिवानी: जिले के कस्बा बवानीखेड़ा के खेतों में आज सुबह एक 38 वर्षीय व्यक्ति का शव पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका (suicide in bhiwani) मिला. शव की पहचान बवानीखेड़ा के वार्ड नंबर 10 निवासी मुकेश उर्फ मुनेश के रूप में हुई. सूचना मिलने पर बवानीखेड़ा पुलिस ने मौके पर पहुंच एफएसएल टीम को बुलवाया व शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिवानी के सामान्य अस्पताल में भिजवाया. परिजनों के बयान पर पुलिस ने खेत मालिक के खिलाफ शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मृतक के परिजनों ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मुनेश बवानीखेड़ा के ही वार्ड 10 निवासी नरेंद्र के खेत में गया था. वह पिछले पांच सालों से नरेंद्र का खेत हिस्से पर लेकर खेती करता था. वह रविवार दोपहर को खेत मालिक नरेंद्र से हिसाब करने की बात कहकर गया था और वह रात को भी घर नहीं आया था. आज सुबह उनको सूचना मिली कि उसका शव नरेंद्र के खेत में अमरूद के पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटक रहा है. जब उन्होंने अन्य परिजनों व मौजिज व्यक्तियों के साथ खेत में जाकर देखा तो उसका शव पेड़ पर लटक रहा था.
ये भी पढ़ें- हरियाणा के CRPF जवान ने ड्यूटी पर की आत्महत्या, उड़ीसा में थे तैनात
उन्हें शक है कि खेत मालिक नरेंद्र ने हिसाब किताब के कारण उसकी हत्या कर शव को फांसी के फंदे पर लटकाया है. पुलिस इस मामले में गहनता से जांच करे. वहीं थाना प्रभारी इंस्पेक्टर हरिओम ने बताया कि सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच एफएसएल टीम को बुलवाकर जांच की है. प्रारंभिक जांच में लग रहा है कि मृतक ने खुद फांसी लगाई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिवानी के सामान्य अस्पताल में भिजवा दिया है. परिजनों के बयान पर खेत मालिक के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है. एफएसएल टीम के साथ पुलिस घटना की गहनता से जांच कर रही है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP