भिवानी: मंगलवार को भिवानी के नौरंगाबाद के टोल प्लाजा के पास एक डेड बॉडी मिलने से हड़कंप मच गया. डेड बॉडी एक गड्ढे में मिली जिसके बाद नौरंगाबाद के सरपंच ने तुरंत प्रभाव से पुलिस को सूचना दी.
नौरंगाबाद सरपंच नसीब सिंह ने पुलिस को सूचना देकर बताया कि हमारे गांव का जो टोल प्लाजा है उसके पास गड्ढों में एक डेड बॉडी पड़ी है. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर जाकर उस डेड बॉडी को अपने में कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भिवानी के सामान्य अस्पताल में भेज दिया.
थाना प्रभारी सुरेंद्र ने बताया गया कि जो बॉडी मिली है, वो लावारिस है. अभी तक पता नहीं चल पाया है कि ये बॉडी किसकी है. सुरेंद्र ने बताया गया कि आसपास के लोगों से पूछा गया तो पूछने पर पता चला कि ये एक मंदबुद्धि व्यक्ति का शव है जिसका नाम पता नहीं चल पाया है. पुलिस के मुताबिक मृतक की उम्र 35 साल के करीब बताई जा रही है
ये भी पढ़ें- गन्नौर: लाल डोरा मुक्त करने की योजना के तहत चुने गए पांच गांवों के नक्शे तैयार