भिवानी: जिला उपायुक्त अजय कुमार ने जिले की कई महिलाओं को उनके घर में दूसरे बेटी के जन्म पर बधाई पत्र भेंट किए और उनकों सम्मानित भी किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बेटियां ही परिवार का आधार होती है. उन्होंने कहा कि घर में बेटियों की परवरिश भी बेटों की तरह ही होनी चाहिए. उन्होंने बताया कि सरकार लड़कियों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चला रही है.
बता दें कि उपायुक्त अजय कुमार मंगलवार को दूसरी बेटी के जन्म पर अपने कार्यालय में नवजात बेटियों की माताओं को बधाई पत्र दे रहे थे. उपायुक्त ने कहा कि बेटियों ने आज हर मुकाम हासिल कर लिया है. चाहे शिक्षा के क्षेत्र की बात हो सामाजिक क्षेत्र की बात हो, लड़कियां हर क्षेत्र में आगे आ रही हैं.
उन्होंने कहा कि परिवार में बेटी को बोझ नहीं समझना चाहिए. उन्होंने बताया कि सरकार लड़कियों को आगे बढ़ाने के लिए उनकी पढ़ाई का खर्च उठा रही है. लड़कियों को स्कूल में जाने के लिए सरकार साइकिल मुहैया करवा रही है. उपायुक्त ने महिला एवं बाल विकास विभाग की अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सरकार की योजनाओं को लेकर महिलाओं को जागरूक करें.
ये भी पढ़ें- रोहतक: जनस्वास्थ विभाग के दफ्तर की दीवार गिरने से महिला समेत 2 की मौत, 3 घायल
जिला उपायुक्त अजय कुमार ने ढाणा रोड से सुनीता, बबीता, वंदना और कंचन नाम की महिलाओं को उनके घर में दूसरी बेटी के जन्म पर बधाई पत्र भेंट किए हैं. बधाई पत्र के साथ उपायुक्त ने सैनिटाइजर, मास्क और डाइपर किट भी भेंट किए हैं.