भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Haryana School Education Board) की कक्षा सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी परीक्षा (senior secondary school exam) के परीक्षार्थियों की फाइनल कट लिस्ट की सूची विद्यालय की लॉगिन आई.डी. पर 28 फरवरी 2022 से विभाग द्वारा अपलोड की जा रही है.
बोर्ड अध्यक्ष जगबीर सिंह एवं सचिव श्री कृष्ण कुमार ने बताया कि हायर सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी वार्षिक परीक्षा मार्च-2022 के लिए विद्यालयी परीक्षार्थियों की फाईनल कट लिस्ट 28 फरवरी 2022 से विद्यालयों की लॉगिन आई.डी. पर भेजी जा रही है. विद्यालय के प्रिंसिपल को जारी की गई लॉगिन आई.डी. व पासवर्ड से परीक्षार्थियों की फाइनल कट लिस्ट डाउनलोड कर सकते है.
ये भी पढ़ें- HSEB ने छात्रों की एनरोलमेंट रिटर्न की चैकलिस्ट में शुद्धि कराने की तारीख बढ़ाई
बोर्ड अध्यक्ष जगबीर सिंह बताया कि स्कूल के प्रिंसिपल को परीक्षार्थियों की कट लिस्ट में दर्ज विवरणों को चेक करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया जाता है. फाइनल कट लिस्ट के फॉर्म में परीक्षार्थी का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, फोटो, हस्ताक्षर, आधार नंबर, परिवार पहचान पत्र एवं विषय में कोई अशुद्धि तो वे 28 फरवरी से 07 मार्च तक 300 रुपये प्रति शुद्धि शुल्क के साथ बोर्ड कार्यालय में आवेदन कर सकते है. उन्होंने बताया कि आवेदन करने की निर्धारित तिथि 07 मार्च तक की है.
इसके बाद किसी भी प्रकार के प्रतिवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा और किसी भी प्रकार की छात्रों की अशुद्धि के लिए विद्यालय स्वंय जिम्मेवार होगा. उन्होंने आगे बताया कि इसके अतिरिक्त स्कूलों द्वारा भरी गई स्टाफ स्टेटमैंट में अध्यापक और प्रवक्ता के नियुक्ति का माध्यम जैसे की नियमित,वोकेशनल,अतिथि को भी फॉर्म पर दर्शाए तथा यदि कोई अध्यापक किसी प्रकार के अवकाश पर हो या सेवानिवृत हो चुके हों, तो उसे भी 28 फरवरी से 07 मार्च तक विभाग की साइट अपडेट करे.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP