भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आरोही मॉडल विद्यालयों में शैक्षिक एवं गैर शैक्षिक पदों की भर्ती की परीक्षा के लिए ऑनलाईन आवेदन-पत्र और शुल्क की तिथि 28 जुलाई से बढ़ाकर पांच अगस्त तक बढ़ा दी गई है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि इस प्रकार से ऑनलाईन विवरणों में सुधार की तिथियों में संशोधन कर दिया गया है.
चेयरमैन ने बताया कि अब आवेदक 6 अगस्त से 7 अगस्त तक अपने विवरण जैसे नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तिथि, पहचान प्रमाण संख्या, फोटो, हस्ताक्षर और विषय के चयन में शुद्धि कर सकते हैं.
उन्होंने बताया कि महिला और पुरूष सभी परीक्षार्थियों द्वारा बाएं हाथ के अंगूठे का निशान लगाया जाना है. पद, जाति वर्ग और शारीरिक रूप से चुनौतीपूर्ण विकल्प में कोई सुधार की अनुमति नहीं होगी. उन्होंने बताया कि फैक्स, ई-मेल, पत्र और अन्य माध्यम से मिले प्रार्थना पत्र पर विचार नहीं किया जाएगा. अगर कोई परीक्षार्थी एक पद के लिए एक से अधिक विषय के लिए आवेदन करता है, तो उसका आवेदन रद्द कर दिया जाएगा.