ETV Bharat / state

भिवानी में MSP पर फसलों की खरीद हुई शुरू, किसान खुश

हरियाणा के भिवानी जिले में फसलों की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य (haryana crop purcahse on MSP) पर शुरू हो गई है. मेरी फसल-मेरा ब्योरा के तहत ऑनलाइन पंजीकरण के बाद किसान अपनी फसल आसानी से बेच पा रहे हैं.

haryana crop purcahse on MSP
haryana crop purcahse on MSP
author img

By

Published : Oct 4, 2021, 3:53 PM IST

भिवानी: हरियाणा की मंडियों में फसलों की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य (haryana crop purcahse on MSP) पर शुरू हो गई है. किसान अपनी फसल को लेकर मंडियों में पहुंच रहे हैं और अपनी फसल को बेच रहे हैं. हरियाणा सरकार ने बाजरे की फसल पर 600 रुपये प्रति क्विंटल मूल्य भावांतर भरपाई योजना के तहत दिया है. फसलों की खरीद के लिए मेरी फसल-मेरा ब्योरा के तहत ऑनलाइन पंजीकरण के बाद किसान आसानी से अपनी फसल बेच पा रहे हैं.

इस बारे में भिवानी मार्केट कमेटी की सचिव ज्योति धनखड़ ने बताया कि कपास व बाजरे की खरीद शुरू कर दी गई है. बाजरे की खरीद का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2250 रुपये रखा गया है. इसके साथ ही ओपन मार्केट में बेचने पर 600 रुपये प्रति क्विंटल भावांतर भरपाई योजना के तहत भी दिए जा रहे हैं. जिन किसानों ने फसल ओपन मार्केट में बेची है, उनके खातों में सात अक्तूबर तक फसल खरीद के पैसे डाल दिए जाएंगे. भिवानी में अब तक लगभग 1500 क्विंटल कपास खरीदी जा चुकी है, जो उसकी गुणवत्ता के अनुसार 6800 से सात हजार रुपये प्रति क्विंटल पर खरीदी गई है.

भिवानी में MSP पर फसलों की खरीद हुई शुरू, किसान खुश

ये भी पढ़ें- करनाल में दूसरे दिन भी नहीं शुरू हुई धान की खरीद, गुस्साए किसानों ने लगाया जाम

वहीं भिवानी जिले के किसान नरेंद्र, कर्ण सिंह आदि ने बताया कि कपास की खरीद बेहतर तरीके से हो रही है. उन्होंने जो उम्मीद जताई थी उससे भी अधिक सात हजार रुपये प्रति क्विंटल तक कपास की खरीद हुई है, इससे वे काफी खुश हैं. उन्होंने यह भी कहा कि बरसात के कारण कपास की कुछ फसल को नुकसान भी हुआ है, जिसके कारण उत्पादन में कमी आई है. बाजरे की खरीद को लेकर किसानों ने भावांतर भरपाई योजना के तहत 600 रुपये प्रति क्विंटल दिए जाने का स्वागत किया है.

भिवानी: हरियाणा की मंडियों में फसलों की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य (haryana crop purcahse on MSP) पर शुरू हो गई है. किसान अपनी फसल को लेकर मंडियों में पहुंच रहे हैं और अपनी फसल को बेच रहे हैं. हरियाणा सरकार ने बाजरे की फसल पर 600 रुपये प्रति क्विंटल मूल्य भावांतर भरपाई योजना के तहत दिया है. फसलों की खरीद के लिए मेरी फसल-मेरा ब्योरा के तहत ऑनलाइन पंजीकरण के बाद किसान आसानी से अपनी फसल बेच पा रहे हैं.

इस बारे में भिवानी मार्केट कमेटी की सचिव ज्योति धनखड़ ने बताया कि कपास व बाजरे की खरीद शुरू कर दी गई है. बाजरे की खरीद का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2250 रुपये रखा गया है. इसके साथ ही ओपन मार्केट में बेचने पर 600 रुपये प्रति क्विंटल भावांतर भरपाई योजना के तहत भी दिए जा रहे हैं. जिन किसानों ने फसल ओपन मार्केट में बेची है, उनके खातों में सात अक्तूबर तक फसल खरीद के पैसे डाल दिए जाएंगे. भिवानी में अब तक लगभग 1500 क्विंटल कपास खरीदी जा चुकी है, जो उसकी गुणवत्ता के अनुसार 6800 से सात हजार रुपये प्रति क्विंटल पर खरीदी गई है.

भिवानी में MSP पर फसलों की खरीद हुई शुरू, किसान खुश

ये भी पढ़ें- करनाल में दूसरे दिन भी नहीं शुरू हुई धान की खरीद, गुस्साए किसानों ने लगाया जाम

वहीं भिवानी जिले के किसान नरेंद्र, कर्ण सिंह आदि ने बताया कि कपास की खरीद बेहतर तरीके से हो रही है. उन्होंने जो उम्मीद जताई थी उससे भी अधिक सात हजार रुपये प्रति क्विंटल तक कपास की खरीद हुई है, इससे वे काफी खुश हैं. उन्होंने यह भी कहा कि बरसात के कारण कपास की कुछ फसल को नुकसान भी हुआ है, जिसके कारण उत्पादन में कमी आई है. बाजरे की खरीद को लेकर किसानों ने भावांतर भरपाई योजना के तहत 600 रुपये प्रति क्विंटल दिए जाने का स्वागत किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.