भिवानी: जिला पुलिस ने अति वांछित, इनामी अपराधी व आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाए जाने के लिए निर्देश दिए हुए हैं. इन्ही निर्देशों के तहत कार्रवाई करते हुए पीओ स्टाफ भिवानी के सहायक उपनिरीक्षक सतीश कुमार ने अपनी टीम के साथ जिला भिवानी के अति वांछित व 25 हजार रूपये के इनामी अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
आरोपी की पहचान पलवल जिला के शाहिद के रूप में हुई है. बता दें कि सात मई 2014 की सुबह के समय शाहिद ने अपने साथियों के साथ मिलकर राजगढ़ से हांसी के लिए जा रहे एक बिनोला के ट्रक को गांव बड़वा के पास ट्रक के आगे स्कॉर्पियो गाड़ी लगाकर ट्रक छीन लिया था. पुलिस द्वारा इस मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. जांच इकाई के द्वारा आरोपी शाहिद को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा.