भिवानी: चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल की ओपीडी के सामने बने हॉल में अस्पताल में काम कर रहे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता की ट्रेनिंग दी गई. जिसमें उन्हें कोरोना वायरस के बचाव के लिए महत्वपूर्ण सावधानियों के बारे में जानकारी दी गई.
इस संबंध में आईसीएन सुनीता ने बताया कि सिविल सर्जन डॉ. जितेंद्र कादियान के निर्देशानुसार पर जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अस्पताल के चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया गया. जिसमें उन्हें अपने आसपास और अस्पताल परिसर को सफाई करने के बारे में बताया गया.
सुनीता ने बताया कि कर्मचारियों को हिदायतें दी गई हैं कि ज्यादा भीड़-भाड़ वाले इलाके में जाने से परहेज करें. मूंह पर मास्क का प्रयोग करें. उन्होंने बताया कि कर्मचारियों को बार-बार हाथ धोने के लिए कहा गया है. ताकि उनके हाथ कीटाणु रहित रहें.
आईसीएन सुनीता ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए सावधानी जरूरी है. खुद के साथ अन्य लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करें. ताकि इससे बचाव हो सके.
ये भी जानें-फतेहाबाद: एक साल का बच्चा पाया गया कोरोना वायरस का संदिग्ध