भिवानी: चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल में कोरोना सैंपल टेस्टिंग लैब बनकर तैयार हो गई है. लेकिन लैब में टेस्टिंग के लिए अभी स्वास्थ्य विभाग के पास टेक्निकल स्टाफ नहीं है. इसके कारण लैब में कोरोना सैंपल टेस्टिंग का काम शुरू नहीं हो पाया है.
एक महीने से लैब का निर्माण काम चल रहा था. लैब में मशीन और अन्य सभी जरूरी मशीनें स्थापित की जा चुकी हैं. लैब पूरी तरह से बनकर तैयार हो गई है. स्टाफ के लिए निदेशालय को सूचना भेज दी गई है.
लैब तैयार लेकिन टेक्निकल स्टाफ नहीं
जिला में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर दो महीने पहले स्वास्थ्य विभाग ने सिविल अस्पताल में कोरोना टेस्टिंग लैब स्थापित करने का निर्णय लिया था. इसके लिए विभाग ने दवाओं के स्टोर रूम की ऊपरी मंजिल पर स्थित भवन को लैब के लिए चयनित किया था. जिसके लिए एक महीने से लैब के निर्माण को लेकर काम चल रहा था. अब लैब बनकर तैयार हो गई है.
विभाग के पास चिकित्सकीय स्टाफ तो उपलब्ध है, लेकिन टेस्टिंग के लिए टेक्निकल स्टाफ नहीं है. लैब के लिए एलटी, स्पोर्टिंग स्टाफ, ऑपरेटर आदि की जरूरत है और अभी तक एक भी टेक्निकल स्टाफ की व्यवस्था नहीं हो पाई है. इसकी स्वीकृति के लिए पत्र भेज दिया गया है.
एक हजार सैंपल की रहेगी टेस्टिंग क्षमता
लैब में कोरोना सैंपल के आरटीपीसीआर टेस्ट होंगे. जिसकी रिपोर्ट उसी दिन मिल सकेगी. लैब में सैंपल टेस्टिंग की क्षमता प्रतिदिन एक हजार सैंपल की रहेगी. हालांकि आरंभ में प्रतिदिन पांच सौ सैंपल की टेस्टिंग की जाएगी. लैब में टेस्टिंग शुरू होने के बाद विभाग को रोहतक पीजीआई व अग्रोहा मेडिकल कॉलेज हिसार में सैंपल भेजने की जरूरत नहीं रहेगी. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की गाड़ियां प्रतिदिन कोरोना सैंपल लेकर रोहतक पीजीआई और हिसार अग्रोहा कॉलेज में जाती हैं.
ये भी पढ़ें- जींद अस्पताल में आई आधुनिक मशीनें, अब मरीजों को सीधे हवा से मिलेगी ऑक्सीजन
भिवानी की सीएमओ डॉक्टर सपना गहलावत ने बताया कि लैब बनकर तैयार हो गई है. लैब से संबंधित कर्मचारियों के लिए सूचना भेज दी है. पहले उनको ट्रेनिंग दी जाएगी और बाद में टेस्टिंग कार्य आरंभ होगा. जिसकी व्यवस्था जल्द की जाएगी. उन्होंने बताया कोशिश है कि एक सप्ताह के अंदर लैब में टेस्टिंग कार्य शुरू हो जाए, ताकि रोहतक और हिसार सैंपल भेजने की दिक्कत ना हो.