ETV Bharat / state

भिवानी के गावों में बढ़ा कोरोना टेस्टिंग और टीकाकरण की ओर रुझान, सैकड़ों ग्रामीण पहुंचे वैक्सीनेशन कैंप

author img

By

Published : May 22, 2021, 1:41 PM IST

भिवानी के गांव रेवाड़ी खेड़ा में प्रशासन की मुस्तैदी के चलते ग्रामीण भी कोरोना के खिलाफ जंग में आगे बढ़कर कोरोना जांच करा रहे है. गांव रेवाड़ी खेड़ा में 260 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई और 117 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया.

corona sample of 117 people have been taken at village Rewari Kheda in Bhiwani
भिवानी:गांव रेवाड़ी खेड़ा में कोरोना जंग तेज, 117 लोगों ने करवाई कोरोना जांच

भिवानी: जिले में कोरोना महामारी के खिलाफ जारी संघर्ष में सरकार और जिला प्रशासन बड़ी मुस्तैदी से कार्य कर रहा है. बता दें कि ग्रामीण इलाकों में हेल्प डेस्क लगाकर ग्रामीणों को कोरोना से बचाव की जानकारी दी जा रही है. साथ ही वैक्सीनेशन कैंप लगाकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जीत की ओर कदम भी बढ़ाए जा रहे हैं.

बता दें कि गांव रेवाड़ी खेड़ा में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और ग्राम पंचायत के सहयोग से गांव में कोरोना जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान डॉ. मोनिका की टीम द्वारा कोरोना जांच की गई. जांच अभियान में 117 ग्रामीणों ने कोरोना जांच करवाई.

भिवानी:गांव रेवाड़ी खेड़ा में कोरोना जंग तेज, 117 लोगों ने करवाई कोरोना जांच

बता दें कि भिवानी के सीजेएम हिमांशु सिंह की अध्यक्षता में भिवानी एडीआर सेंटर में कोविड-19 की वैक्सीन लगाने के लिए कैंप लगाया गया. कैंप में विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, अधिवक्ता, पीएलवी सहित आम लोगों ने भी वैक्सीन लगवाई.

ये भी पढ़ें: डीआरडीओ ने विकसित की कोविड19 रोधी एंटीबॉडी का पता लगाने वाली किट

सीजेएम हिमांशु सिंह ने बताया कि कोविड की रफ्तार फिर से तेजी से बढ़ना शुरू हो गई है. कोरोना को रोकने के लिए वैक्सीनेशन कैंप आयोजित किया गया है. जिसमें 260 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया. सीजेएम ने कहा कि कोरोना को वैक्सीनेशन और जागरुकता से ही हराया जा सकता है. सीजेएम हिमांशु सिंह ने कहा कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य बनता है कि वह जागरुकता दिखाते हुए कोरोना के खिलाफ जंग में सकारात्मक भूमिका निभाए. साथ ही उन्होंने नागरिकों से कोविड-19 के तहत जारी निर्देशों का पालना करने की भी अपील की.

ये भी पढ़ें: हरियाणा की ये फैक्ट्री कोविड सेंटर्स के लिए बना रही है गत्ते का बेड, महज 700 रुपये आता है खर्चा

भिवानी: जिले में कोरोना महामारी के खिलाफ जारी संघर्ष में सरकार और जिला प्रशासन बड़ी मुस्तैदी से कार्य कर रहा है. बता दें कि ग्रामीण इलाकों में हेल्प डेस्क लगाकर ग्रामीणों को कोरोना से बचाव की जानकारी दी जा रही है. साथ ही वैक्सीनेशन कैंप लगाकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जीत की ओर कदम भी बढ़ाए जा रहे हैं.

बता दें कि गांव रेवाड़ी खेड़ा में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और ग्राम पंचायत के सहयोग से गांव में कोरोना जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान डॉ. मोनिका की टीम द्वारा कोरोना जांच की गई. जांच अभियान में 117 ग्रामीणों ने कोरोना जांच करवाई.

भिवानी:गांव रेवाड़ी खेड़ा में कोरोना जंग तेज, 117 लोगों ने करवाई कोरोना जांच

बता दें कि भिवानी के सीजेएम हिमांशु सिंह की अध्यक्षता में भिवानी एडीआर सेंटर में कोविड-19 की वैक्सीन लगाने के लिए कैंप लगाया गया. कैंप में विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, अधिवक्ता, पीएलवी सहित आम लोगों ने भी वैक्सीन लगवाई.

ये भी पढ़ें: डीआरडीओ ने विकसित की कोविड19 रोधी एंटीबॉडी का पता लगाने वाली किट

सीजेएम हिमांशु सिंह ने बताया कि कोविड की रफ्तार फिर से तेजी से बढ़ना शुरू हो गई है. कोरोना को रोकने के लिए वैक्सीनेशन कैंप आयोजित किया गया है. जिसमें 260 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया. सीजेएम ने कहा कि कोरोना को वैक्सीनेशन और जागरुकता से ही हराया जा सकता है. सीजेएम हिमांशु सिंह ने कहा कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य बनता है कि वह जागरुकता दिखाते हुए कोरोना के खिलाफ जंग में सकारात्मक भूमिका निभाए. साथ ही उन्होंने नागरिकों से कोविड-19 के तहत जारी निर्देशों का पालना करने की भी अपील की.

ये भी पढ़ें: हरियाणा की ये फैक्ट्री कोविड सेंटर्स के लिए बना रही है गत्ते का बेड, महज 700 रुपये आता है खर्चा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.