ETV Bharat / state

'हरियाणा में डबल इंजन की सरकार का एक इंजन खटारा हो गया, नए इंजन को पता नहीं कि किस पटरी पर जाना है' - Bhagwant Mann road show in Rewari - BHAGWANT MANN ROAD SHOW IN REWARI

Punjab CM Bhagwant Mann road show in Rewari: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को रेवाड़ी में रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा.

Punjab CM Bhagwant Mann road show in Rewari
Punjab CM Bhagwant Mann road show in Rewari (Punjab CM Bhagwant Mann Social Media X)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 22, 2024, 7:18 AM IST

रेवाड़ी: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को रेवाड़ी में रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सतीश यादव के समर्थन में लोगों से वोटों की अपील की. भगवंत मान का रोड शो अग्रसेन चौक से मोती चौक पर पहुंचा. रोड शो के दौरान भगवंत मान ने बीजेपी पर निशाना साधा.

पंजाब के सीएम भगवंत मान का बीजेपी पर निशाना: उन्होंने कहा "ये (बीजेपी वाले) दावा करते हैं कि हरियाणा में डबल इंजन की सरकार है, लेकिन बीच में एक खट्टर इंजन खटारा हो गया. फिर इन्होंने एक नया इंजन लगाया. उसे पता ही नहीं कि किस पटरी पर जाना है. वो कहता है कि मैं इधर जाऊंगा, पार्टी कहती है भाई साहब इधर नहीं जाना. इन्हें हम करके दिखाएंगे, बिजली-पानी कैसे फ्री होता है. भ्रष्टाचार कैसे खत्म कर विकास किया जाता है."

भगवंत मान ने रेवाड़ी में किया रोड शो: रेवाड़ी में रोड शो के दौरान पंजाब के सीएम भगवंत मान ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा "ये पहले हर व्यक्ति के खाते में 15-15 लाख रुपये देने का वादा करते थे. काला धन लाने की बात करते थे. भ्रष्टाचार खत्म करने की बात करते थे, लेकिन इनकी हर बात जुमला निकली. अब तो हमे ये भी शक है कि इन्हें (पीएम मोदी को) चाय भी बनाती आती थी या नहीं आती थी."

'विकास देखा है तो दिल्ली और पंजाब में देखें': मान ने कहा कि अगर विकास देखने हो, तो आपके बिल्कुल पास दिल्ली है. वहां 8 साल से ज्यादा वक्त से AAP की सरकार है. बिजली-पानी फ्री के साथ वहां के मोहल्ला क्लिनिक और सरकारी स्कूलों की चर्चा देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी होती है. पंजाब में ढाई साल पहले हमारी पंजाब में सरकार आई. सीएम मान ने कहा कि आज बीजेपी ने हरियाणा की हालत सबसे ज्यादा खराब करके रख दी.

'हरियाणा में देश से ज्यादा बेरोजगारी दर': हरियाणा में देश की बेरोजगारी से 5 गुना ज्यादा बेरोजगारी है. देश में 7% तो हरियाणा में 35 प्रतिशत बेरोजगारी दर है. बड़े शर्म की बात है कि देश के गृहमंत्री और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर यहां के युवाओं को रशिया की फौज में भर्ती होने की बात कहते हैं. ये अपने बच्चों को रशिया की फौज में भर्ती होने के लिए क्यों नहीं भेजते.

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि हरियाणा के सबसे ज्यादा जवान सेना में हैं. ये अग्निवीर योजना ले आए. 21 साल की उम्र में युवा बेरोजगार हो जाएगा. अब चुनाव हैं, तो कह रहे है कि हम अग्निवीरों को नौकरी देंगे. इनकी बातों में मत आना, क्योंकि ये सिर्फ लॉलीपॉप देने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- शैलजा क्या बदलेंगी पाला, BJP कर जाएगी "खेला", समझो हरियाणा की राजनीति का क्या है "इशारा" ? - Kumari selja to Join Bjp offer

रेवाड़ी: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को रेवाड़ी में रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सतीश यादव के समर्थन में लोगों से वोटों की अपील की. भगवंत मान का रोड शो अग्रसेन चौक से मोती चौक पर पहुंचा. रोड शो के दौरान भगवंत मान ने बीजेपी पर निशाना साधा.

पंजाब के सीएम भगवंत मान का बीजेपी पर निशाना: उन्होंने कहा "ये (बीजेपी वाले) दावा करते हैं कि हरियाणा में डबल इंजन की सरकार है, लेकिन बीच में एक खट्टर इंजन खटारा हो गया. फिर इन्होंने एक नया इंजन लगाया. उसे पता ही नहीं कि किस पटरी पर जाना है. वो कहता है कि मैं इधर जाऊंगा, पार्टी कहती है भाई साहब इधर नहीं जाना. इन्हें हम करके दिखाएंगे, बिजली-पानी कैसे फ्री होता है. भ्रष्टाचार कैसे खत्म कर विकास किया जाता है."

भगवंत मान ने रेवाड़ी में किया रोड शो: रेवाड़ी में रोड शो के दौरान पंजाब के सीएम भगवंत मान ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा "ये पहले हर व्यक्ति के खाते में 15-15 लाख रुपये देने का वादा करते थे. काला धन लाने की बात करते थे. भ्रष्टाचार खत्म करने की बात करते थे, लेकिन इनकी हर बात जुमला निकली. अब तो हमे ये भी शक है कि इन्हें (पीएम मोदी को) चाय भी बनाती आती थी या नहीं आती थी."

'विकास देखा है तो दिल्ली और पंजाब में देखें': मान ने कहा कि अगर विकास देखने हो, तो आपके बिल्कुल पास दिल्ली है. वहां 8 साल से ज्यादा वक्त से AAP की सरकार है. बिजली-पानी फ्री के साथ वहां के मोहल्ला क्लिनिक और सरकारी स्कूलों की चर्चा देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी होती है. पंजाब में ढाई साल पहले हमारी पंजाब में सरकार आई. सीएम मान ने कहा कि आज बीजेपी ने हरियाणा की हालत सबसे ज्यादा खराब करके रख दी.

'हरियाणा में देश से ज्यादा बेरोजगारी दर': हरियाणा में देश की बेरोजगारी से 5 गुना ज्यादा बेरोजगारी है. देश में 7% तो हरियाणा में 35 प्रतिशत बेरोजगारी दर है. बड़े शर्म की बात है कि देश के गृहमंत्री और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर यहां के युवाओं को रशिया की फौज में भर्ती होने की बात कहते हैं. ये अपने बच्चों को रशिया की फौज में भर्ती होने के लिए क्यों नहीं भेजते.

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि हरियाणा के सबसे ज्यादा जवान सेना में हैं. ये अग्निवीर योजना ले आए. 21 साल की उम्र में युवा बेरोजगार हो जाएगा. अब चुनाव हैं, तो कह रहे है कि हम अग्निवीरों को नौकरी देंगे. इनकी बातों में मत आना, क्योंकि ये सिर्फ लॉलीपॉप देने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- शैलजा क्या बदलेंगी पाला, BJP कर जाएगी "खेला", समझो हरियाणा की राजनीति का क्या है "इशारा" ? - Kumari selja to Join Bjp offer

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.