भिवानी: जिले में 24 घंटे में 2 नए कोरोना वायरस के केस सामने आए हैं. साथ ही 34 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया गया है. बता दें कि अब तक जिले में कुल 5762 कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं.
सीएमओ डॉ. सपना गहलावत ने बताया कि शुक्रवार को जिला में कोरोना के 34 मरीज ठीक हुए तो वहीं दो नए मामले सामने आएं. जिनमें से एक गांव कैरू से तथा एक गांव कायला से है. उन्होंने बताया कि अब तक जिला में कुल 5762 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं, जिसमें से 5393 ठीक हो चुके हैं. अब जिला में कोरोना के 247 एक्टिव केस हैं. शुक्रवार को जिला से 1200 सैंपल लिए गए.
उन्होंने बताया कि विभाग की टीम समय-समय पर कोरोना होम आइसोलेट मरीजों के घर पर जाती है अगर किसी भी कोरोना मरीज को किसी भी प्रकार की सहायता की जरूरत पड़ती है तो वह विभाग द्वारा जारी किए गए हैल्पलाईन नम्बर या उनके घर पर जा रही टीम के माध्यम से सहायता प्राप्त कर सकता है.
ये भी पढ़ें:भिवानी में बिना मीटर लगाए विभाग ने महिला को थमाया बिजली बिल
सीएमओ ने जिलावासियों से अपने स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखने की अपील की है कि अगर किसी भी व्यक्ति को जुकाम-बुखार या गले में तकलीफ होती है तो वह तुरन्त विभाग द्वारा बनाये गये कॉल सैंटर न0 01664242130, 9050397313 और हैल्पलाईन नम्बर 7015077108, 108 पर सम्पर्क कर सकता है.