भिवानी: जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बता दें कि शहर के बाद कोरोना का संक्रमण गांवों में होने के बाद ग्रामीणों में भय का माहौल है. गांव मुंढाल में आठ दिन में 31 लोगों की मौत हो गई. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि इन लोगों की मौत कोरोना से हुई होगी.
बता दें कि जिन 31 लोगों की मौत हुई है, उनमें से आधे लोगों ने कोरोना टेस्ट कराया था और इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. मरने वालों में आधे लोगों का कोरोना टेस्ट नहीं हो पाया था.
बता दें कि गांव में मौत का सिलसिला जारी रहने के बाद ग्राम पंचायत ने अपने स्तर पर ही गांव में 5 दिन का लॉकडाउन लगा लिया है. गांव के बस स्टैंड को जोड़ने वाली मुख्य गली पर पुलिस का नाका लगाया गया है. वहीं गांव की अंदरूनी गलियों में ग्रामीणों ने अपने स्तर पर नाके लगाए हैं.
ये भी पढ़ें: गन्नौर: खुबडू गांव में एक और व्यक्ति मिला कोरोना पॉजिटिव
डीएसपी वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि मुंढाल गांव में अब तक ना तो ग्रामीणों ने कोरोना टेस्ट करवाया है और ना ही वहां पर लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई है. डीएसपी ने बताया कि ऐसी आशंका है कि जितनी मौतें हुई हैं, वो सभी कोरोना महामारी के चलते हुई हैं.
ये भी पढ़ें: हरियाणा की ग्रामीण आबादी तक पहुंचा कोरोना का कहर! इस गांव में पिछले दस दिन में हुई 40 मौतें