भिवानी: जिले में कोरोना संक्रमण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बता दें कि कोरोना का कहर शहरों के बाद गांवों में भी पहुंच गया है. गांवों में लोगों को कोरोना से बचाने के लिए युवाओं ने बीड़ा उठाया है. इसके तहत अब गांवों के युवा भी जागरुकता दिखाते हुए आगे आ रहे हैं.
बता दें कि युवा गांवों में अपने स्तर पर सैनेटाइजर का छिड़काव कर कोरोना महामारी से बचाव के प्रयास कर रहे हैं. इसी कड़ी में गांव तिगड़ाना में युवाओं की टीम ने कोरोना संक्रमण को कम करने के उद्देश्य से पूरे गांव में सैनेटाइजर का छिड़काव किया.युवाओं ने कहा कि सावधानी और सोशल डिस्टेंसिंग से ही महामारी को मात दी जा सकती है.
ये भी पढ़ें: करनाल के कई गावों ने शुरू किया ठीकरी पहरा, ग्रामीण ड्यूटी लगा कर रखते हैं निगरानी
बता दें कि इस मौके पर युवा शक्ति सिंह ने बताया कि गांव तिगड़ाना में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से युवाओं की टीम ने पूरे गांव को सैनेटाइज किया है.शक्ति सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी को सिर्फ जागरुकता से ही हराया जा सकता है. शक्ति सिंह ने कहा कि सभी ग्रामीण मास्क पहनें, हाथों को बार-बार साबुन से धोएं, कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाएं और ज्यादा जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलें.
ये भी पढ़ें: कोरोना असर: ना हुक्के की गड़गड़ाहट, ना ताश का खेल, गांवों में एक वायरस ने देखिए क्या-क्या बदल दिया