भिवानीः कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर अब भक्त और भगवान के बीच भी दूरियां बनने लगी है. भिवानी के पास गांव देवसर में माता के मंदिर के कपाट इस बार नवरात्रों में श्रद्धालुओं के लिए नहीं खुलेंगे. इस बार नवरात्रों में श्रद्धालुओं को सोशल मीडिया की मदद से ही माता के दर्शन करने होंगे या फिर मंदिर की फोटो से अपने घर मे ही दर्शन करने होंगे. मंदिर कमेटी ने फैसला लिया है कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इस बार नवरात्रों में देवसर माता के मंदिर के कपाट न खोले जाए.
लाखों श्रद्धालु आते है देवसर धाम में
कोरोना वायरस चीन से संसार मे फैल रहा है. हर कोई इस वायरस से डरा हुआ है. सरकार ने इसे महामारी भी घोषित कर दिया है. देवसर धाम मंदिर से लाखों लोगों की श्रद्धा जुड़ी है. नवरात्रों में तो वैसे भी लाखों श्रद्धालु देवसर मंदिर में माता के दर्शन करने के लिए आते हैं. ऐसे में यह वायरस और अधिक न फैले, इसके लिए एहतियातन यह फैसला लिया है.
भीड़ से बढ़ जाती है कोरोना के फैलने की संभावना
मंदिर कमेटी के प्रधान धनसिंह परमार ने बताया कि मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि यहां लाखों श्रद्धालु आते हैं जिनमें कई विदेश के भी होते हैं. ऐसे में कोरोना के फैलने का खतरा बढ़ जाता है. इस समस्या को लेकर उन्होंने उपायुक्त से भी संपर्क किया है. उपायुक्त ने वहां भीड़ न जुटने देने के आदेश दे दिए है. वहीं मंदिर कमेटी ने भी इस बात पर मुहर लगा दी है.
ये भी पढ़ेंः- कोरोना का कहरः बुधवारी माता के मेले में उड़ी धारा 144 की धज्जियां