ETV Bharat / state

CORONA EFFECT: नवरात्र में बंद रहेंगे देवसर में माता मंदिर के कपाट - कोरोना वायरस समाचार भिवानी

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए देवसर माता मंदिर कमेटी ने फैसला लिया है कि इस बार नवरात्रों में माता के मंदिर के कपाट भक्तों के लिए बंद रहेंगे. जिसके की मंदिर में भीड़ ना जुटे.

Devsar Mata Temple
Devsar Mata Temple
author img

By

Published : Mar 19, 2020, 4:39 AM IST

भिवानीः कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर अब भक्त और भगवान के बीच भी दूरियां बनने लगी है. भिवानी के पास गांव देवसर में माता के मंदिर के कपाट इस बार नवरात्रों में श्रद्धालुओं के लिए नहीं खुलेंगे. इस बार नवरात्रों में श्रद्धालुओं को सोशल मीडिया की मदद से ही माता के दर्शन करने होंगे या फिर मंदिर की फोटो से अपने घर मे ही दर्शन करने होंगे. मंदिर कमेटी ने फैसला लिया है कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इस बार नवरात्रों में देवसर माता के मंदिर के कपाट न खोले जाए.

लाखों श्रद्धालु आते है देवसर धाम में

कोरोना वायरस चीन से संसार मे फैल रहा है. हर कोई इस वायरस से डरा हुआ है. सरकार ने इसे महामारी भी घोषित कर दिया है. देवसर धाम मंदिर से लाखों लोगों की श्रद्धा जुड़ी है. नवरात्रों में तो वैसे भी लाखों श्रद्धालु देवसर मंदिर में माता के दर्शन करने के लिए आते हैं. ऐसे में यह वायरस और अधिक न फैले, इसके लिए एहतियातन यह फैसला लिया है.

CORONA EFFECT: नवरात्र में बंद रहेंगे देवसर में माता मंदिर के कपाट

भीड़ से बढ़ जाती है कोरोना के फैलने की संभावना

मंदिर कमेटी के प्रधान धनसिंह परमार ने बताया कि मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि यहां लाखों श्रद्धालु आते हैं जिनमें कई विदेश के भी होते हैं. ऐसे में कोरोना के फैलने का खतरा बढ़ जाता है. इस समस्या को लेकर उन्होंने उपायुक्त से भी संपर्क किया है. उपायुक्त ने वहां भीड़ न जुटने देने के आदेश दे दिए है. वहीं मंदिर कमेटी ने भी इस बात पर मुहर लगा दी है.

ये भी पढ़ेंः- कोरोना का कहरः बुधवारी माता के मेले में उड़ी धारा 144 की धज्जियां

भिवानीः कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर अब भक्त और भगवान के बीच भी दूरियां बनने लगी है. भिवानी के पास गांव देवसर में माता के मंदिर के कपाट इस बार नवरात्रों में श्रद्धालुओं के लिए नहीं खुलेंगे. इस बार नवरात्रों में श्रद्धालुओं को सोशल मीडिया की मदद से ही माता के दर्शन करने होंगे या फिर मंदिर की फोटो से अपने घर मे ही दर्शन करने होंगे. मंदिर कमेटी ने फैसला लिया है कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इस बार नवरात्रों में देवसर माता के मंदिर के कपाट न खोले जाए.

लाखों श्रद्धालु आते है देवसर धाम में

कोरोना वायरस चीन से संसार मे फैल रहा है. हर कोई इस वायरस से डरा हुआ है. सरकार ने इसे महामारी भी घोषित कर दिया है. देवसर धाम मंदिर से लाखों लोगों की श्रद्धा जुड़ी है. नवरात्रों में तो वैसे भी लाखों श्रद्धालु देवसर मंदिर में माता के दर्शन करने के लिए आते हैं. ऐसे में यह वायरस और अधिक न फैले, इसके लिए एहतियातन यह फैसला लिया है.

CORONA EFFECT: नवरात्र में बंद रहेंगे देवसर में माता मंदिर के कपाट

भीड़ से बढ़ जाती है कोरोना के फैलने की संभावना

मंदिर कमेटी के प्रधान धनसिंह परमार ने बताया कि मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि यहां लाखों श्रद्धालु आते हैं जिनमें कई विदेश के भी होते हैं. ऐसे में कोरोना के फैलने का खतरा बढ़ जाता है. इस समस्या को लेकर उन्होंने उपायुक्त से भी संपर्क किया है. उपायुक्त ने वहां भीड़ न जुटने देने के आदेश दे दिए है. वहीं मंदिर कमेटी ने भी इस बात पर मुहर लगा दी है.

ये भी पढ़ेंः- कोरोना का कहरः बुधवारी माता के मेले में उड़ी धारा 144 की धज्जियां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.