चंडीगढ़: चीन में एक बार फिर से कोरोना वायरस का नया वैरिएंट बीएफ-7 के सक्रिय होने की खबरें सामने आने लगी है. कोरोना को लेकर भारत सरकार ने भी कदम उठाते हुए सतर्कता, सावधानी व निगरानी पर जोर देना शुरू कर दिया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसूख मांडविया ने कोविड विशेषज्ञों से बातचीत कर कोविड मापदंडों के पालन करने के लिए निर्देश दिए. बात हरियाणा की करें तो राज्य सरकार भी कोविड को लेकर सतर्क (corona virus in haryana) हो गई है. हरियाणा के सभी जिलों में कोरोना वायरस (Covid alert in Haryana) को लेकर एहतियात भी बरते जाने शुरू हो गए हैं.
गुरुग्राम में कोविड अलर्ट: गुरुग्राम सिविल सर्जन डॉ. वीरेंद्र यादव के मुताबिक सभी प्राइवेट हॉस्पिटल को निर्देश दिए (covid alert in gurugram) गए हैं कि जो भी मरीज कोरोना के लक्षण के साथ आ रहा है, उसका RT-PCR टेस्ट किया जाए. साथ ही हेल्थ वर्कर्स को भी निर्देश दिए गए हैं कि वह मास्क पहनकर ही काम करें. यही नहीं प्राइवेट हॉस्पिटल को भी अलर्ट मोड पर रहने के लिए निर्देश दिए गए हैं. साथ ही सभी अस्पतालों को ऑक्सीजन प्लांट का ड्राई रन करने के लिए भी कहा गया है ताकि समय आने पर उसका इस्तेमाल किया जा सके.
गुरुग्राम के सिविल सर्जन डॉ. वीरेंद्र यादव का कहना है कि फिलहाल कोरोना संक्रमण नियंत्रण में है, लेकिन एहतियात के तौर पर तमाम तरह के कदम उठाए जा रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि वह फेस्टिवल सीजन और भीड़भाड़ वाले इलाके में जाने से बचें. उन्होंने कहा कि डोमेस्टिक ट्रेवल भी तभी करें, जब बहुत ज्यादा जरूरी हो और अगर करना पड़े तो तमाम कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें. (new variant of Corona)
भिवानी में कोविड अलर्ट: भिवानी जिला मुख्यालय पर 10 वार्डो में 120 सेंट्रल ऑक्सीजन युक्त बेड उपलब्ध करवाए गए हैं. भिवानी का ऑक्सीजन प्लांट भी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है. भिवानी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रघुबीर शांडिल्य ने बताया कि सरकार की ओर से उन्हें कोविड के नियम अपनाए जाने के निर्देश दिए गए हैं. विदेश से आने वाले हर व्यक्ति की जांच की जाएगी. इसके अलावा कोई भी व्यक्ति कोविड पॉजिटिव पाया जाता है तो उसके सैंपल को जिनोन सिक्वेंंसिंग के लिए भेजा जाना आवश्यक है. इसके अलावा भिवानी में हर सीएचसी व पीएचसी स्तर पर कोविड-19 एप्रोप्रियएट बिहेवियर अपनाने, सैनेटाइजर व मास्क का प्रयोग करने व दो गज की दूरी अपनाने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं.
भिवानी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने यह भी बताया कि चीन में फैले कोरोना के बीएफ-7 वैरिएंट के भारत में 7 मामले दर्ज किए गए हैं. भिवानी में एक भी कोरोना का मरीज नहीं है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के राज्य पदाधिकारी डॉ. कर्ण पूनिया ने बताया कि जिन्हें डोज लग चुकी है उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है.
यह भी पढ़ें-कोरोना: सरकार ने दी नैजल वैक्सीन को मंजूरी, सबसे पहले प्राइवेट अस्पतालों में मिलेगी
अलर्ट मोड में रोहतक पीजीआईएमएस: कोविड-19 के नए वैरिएंट को लेकर रोहतक में भी अलर्ट जारी हो गया (covid alert in rohtak pgims) है. कोविड-19 की वैक्सीन के ट्रायल में शामिल रहे पीजीआईएमएस के कम्युनिटी मेडिसन के सीनियर प्रोफेसर डॉ. रमेश वर्मा का कहना है कि नए वैरिएंट से भारत में लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन लापरवाह भी नहीं होना है. कोविड से जुड़े नियमों का पालन करना जरूरी है. सभी को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का दोबारा से पालन करने की जरूरत है. गंभीर बीमारी से ग्रस्त लोग बूस्टर डोज जरूर लगवाएं. उन्होंने बताया कि भारत में कोविड के नए वैरिएंट का इसलिए ज्यादा असर नहीं होगा क्योंकि यहां पर पहली, दूसरी और तीसरी लहर आ चुकी है. साथ ही लोगों का 2 चरण में टीकाकरण भी हो चुका है. (corona cases in haryana)
पलवल में सतर्क रहने की सलाह: पलवल जिला स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सतर्कता बरतने की सलाह (covid alert in palwal) दी है. सिविल सर्जन डा. लोकवीर ने बताया कि जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना के नए वैरिएंट को देखते हुए मॉस्क पहनने, दो गज की दूरी बनाए रखने की अपील की गई है. सिविल अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन सिलेंडर, दवाईयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है. सरकार की ओर से पोर्टेबल अस्पताल भी बनाया गया है, जिसमें पर्याप्त संख्या में बेड उपलब्ध हैं.