भिवानी: सरकार द्वारा दी गई हिदायतों के अनुसार जिला प्रशासन ने शहर के घोसियान चौक को कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिया है. जिलाधीश अजय कुमार ने इस बारे में आदेश जारी कर दिए हैं.
जिलाधीश ने ये आदेश प्रदेश द्वारा जारी कंटेनमेंट जोन गाइडलाइंस के आधार पर दी है. जिसके अनुसार किसी भी क्षेत्र में कोरोना के अंतिम केस के डिस्चार्ज होने के 14 दिन के बाद उस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिया जाता है. ऐसे में घोसियान चौक क्षेत्र में अंतिम केस 11 अगस्त को आया था. जिसके 25 अगस्त को 14 दिन पूरे हो चुके हैं.
इसके अलावा घोसियान चौक का अंतिम कोरोना केस 18 अगस्त को डिस्चार्ज किया गया था. जिसके दो सितंबर को 14 दिन पूरे हो चुके हैं. ऐसे में सरकार की हिदायतों के अनुरूप घोसियान चौक को कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिया गया.
बता दें कि, अंबाला में अब तक कोरोना के कुल 3359 मरीज पाए गए हैं. जिसमें 2880 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. मौजूदा समय में जिले के अंदर 448 कोरोना एक्टिव मरीज हैं. वहीं 34 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: कोविड केयर सेंटर में मरीजों का बुरा हाल, नहीं मिल रही सुविधाएं