भिवानी: पूर्व मंत्री और तोशाम से कांग्रेस विधायक किरण चौधरी के नेतृत्व में हल्के में तीन कृषि कानूनों के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. हल्का प्रधान ऐडवोकेट हरिसिंह सांगवान ने हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत की. इस हस्ताक्षर अभियान में 11 हजार किसानों के हस्ताक्षर करवाकर राष्ट्रपति के पास भेजे जाएंगे.
हल्का प्रधान ऐडवोकेट हरिसिंह सांगवान ने हस्ताक्षर अभियान के दौरान किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानून किसानों के पूरी तरह से खिलाफ हैं. तीनों कानून लागू होने से किसान पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगा.
ये भी पढ़ें- पानीपत सिविल अस्पताल में एक दिन की मासूम के शव को कुत्तों ने नोचा
उन्होंने आगे कहा कि इस देश की अर्थव्यवस्था किसान की खेती पर टिकी हुई है. तीनों कानूनों का हरसंभव विरोध किया जाएगा जब तक सरकार इन कृषि कानूनों को रद्द नहीं कर देती. कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी रहेगी और सरकार को कानून वापस लेने पर मजबूर कर देगी.