ETV Bharat / state

फसलों का कम नुकसान दिखाकर किसानों को मुआवजा श्रेणी से किया बाहर, सरकार की नीयत सही नहीं- किरण चौधरी

मंगलवार को भिवानी पहुंचीं कांग्रेस नेता किरण चौधरी ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने सरकार को कई मुद्दों पर घेरा है. खबर में जानें पूरी जानकारी... (kiran Choudhary on Haryana government)

kiran Chaodhary on Haryana government
किसानों को मुआवजा श्रेणी से किया बाहर
author img

By

Published : May 2, 2023, 7:22 PM IST

भिवानी: हरियाणा के जिला भिवानी में कांग्रेस नेता किरण चौधरी ने कहा कि मुआवजा देने के प्रति सरकार की नियत में खोट है. सत्तारूढ़ सरकार किसानों को बर्बाद फसलों का मुआवजा दे कर राजी नहीं. क्योंकि सरकार ने बर्बाद फसलों की गिरदावरी करवाकर नुकसान कम प्रतिशत दिखाकर किसानों को मुआवजे की श्रेणी से बाहर कर दिया. अब बिना कोई व्यवस्था मंडियों में सरसों और गेहूं की खरीद शुरू की थी. उन्होंने कहा कि, लगता है कि किसानों के पीछे भगवान ही नहीं सरकार भी पड़ी है.

मंगलवार को किरण चौधरी भिवानी जिले के गांव लेघां भानान में आयोजित कार्यक्रम में एकत्रित लोगों को संबोधित कर रही थीं. इस दौरान उन्होंने कहा कि, आए दिन सरकार द्वारा की जा रही जनविरोधी नीतियों ने आमजन का जीना दूभर कर दिया है. किसान के प्रयोग की वस्तुओं की कीमत आसमान पर है, लेकिन किसानों के द्वारा उत्पादित फसलों को औने-पौने दाम मिल रहे हैं.

उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों की वजह से किसान अपनी खेती से तौबा करने पर मजबूर हैं. फिलहाल किसान अपनी सरसों की फसल बेचने के लिए मंडियों में लाइनों में खड़े हैं. लेकिन, सरकार उनकी फसलों की खरीद ही नहीं कर रही है. कांग्रेस नेता किरण चौधरी ने कहा कि, भाजपा सरकार युवाओं को पक्की नौकरी नहीं देना चाह रही है, केवल कौशल रोजगार योजना के नाम पर युवाओं को कच्ची नौकरियां दी जा रही हैं. हैरानी की बात यह है कि, युवाओं को कच्ची नौकरियों के लिए प्रतियोगिताएं पास करनी पड़ रही है. ऐसे में युवाओं का भविष्य अंधकारमय है.

इस दौरान गांव के विकास के लिए राशि जारी कराए जाने पर उन्होंने बताया कि विधानसभा में मांग उठाई थी. उसके बाद ग्रांट जारी करवाई है. उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि अधिकारियों के पीछे पड़कर उक्त राशि विकास कार्यों में खर्च करवा लें, नहीं तो सरकार उक्त पैसे को वापस मंगवा लेगी. क्योंकि सरकार की नीयत विकास कार्यों के प्रति सही नहीं है.

ये भी पढ़ें: फिर आमने सामने हुए चाचा भतीजा, अभय ने दिया दुष्यंत के जेल जाने वाला बयान तो दिग्विजय ने किया पलटवार

भिवानी: हरियाणा के जिला भिवानी में कांग्रेस नेता किरण चौधरी ने कहा कि मुआवजा देने के प्रति सरकार की नियत में खोट है. सत्तारूढ़ सरकार किसानों को बर्बाद फसलों का मुआवजा दे कर राजी नहीं. क्योंकि सरकार ने बर्बाद फसलों की गिरदावरी करवाकर नुकसान कम प्रतिशत दिखाकर किसानों को मुआवजे की श्रेणी से बाहर कर दिया. अब बिना कोई व्यवस्था मंडियों में सरसों और गेहूं की खरीद शुरू की थी. उन्होंने कहा कि, लगता है कि किसानों के पीछे भगवान ही नहीं सरकार भी पड़ी है.

मंगलवार को किरण चौधरी भिवानी जिले के गांव लेघां भानान में आयोजित कार्यक्रम में एकत्रित लोगों को संबोधित कर रही थीं. इस दौरान उन्होंने कहा कि, आए दिन सरकार द्वारा की जा रही जनविरोधी नीतियों ने आमजन का जीना दूभर कर दिया है. किसान के प्रयोग की वस्तुओं की कीमत आसमान पर है, लेकिन किसानों के द्वारा उत्पादित फसलों को औने-पौने दाम मिल रहे हैं.

उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों की वजह से किसान अपनी खेती से तौबा करने पर मजबूर हैं. फिलहाल किसान अपनी सरसों की फसल बेचने के लिए मंडियों में लाइनों में खड़े हैं. लेकिन, सरकार उनकी फसलों की खरीद ही नहीं कर रही है. कांग्रेस नेता किरण चौधरी ने कहा कि, भाजपा सरकार युवाओं को पक्की नौकरी नहीं देना चाह रही है, केवल कौशल रोजगार योजना के नाम पर युवाओं को कच्ची नौकरियां दी जा रही हैं. हैरानी की बात यह है कि, युवाओं को कच्ची नौकरियों के लिए प्रतियोगिताएं पास करनी पड़ रही है. ऐसे में युवाओं का भविष्य अंधकारमय है.

इस दौरान गांव के विकास के लिए राशि जारी कराए जाने पर उन्होंने बताया कि विधानसभा में मांग उठाई थी. उसके बाद ग्रांट जारी करवाई है. उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि अधिकारियों के पीछे पड़कर उक्त राशि विकास कार्यों में खर्च करवा लें, नहीं तो सरकार उक्त पैसे को वापस मंगवा लेगी. क्योंकि सरकार की नीयत विकास कार्यों के प्रति सही नहीं है.

ये भी पढ़ें: फिर आमने सामने हुए चाचा भतीजा, अभय ने दिया दुष्यंत के जेल जाने वाला बयान तो दिग्विजय ने किया पलटवार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.