ETV Bharat / state

असल मुद्दों से भटका रही बीजेपी, लोगों को लड़वाने का है एजेंडा- किरण चौधरी - kiran chaudhary bhiwani visit

शुक्रवार को कांग्रेस नेता किरण चौधरी ने बीजेपी पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बीजेपी असल मुद्दों को छोड़कर लोगों को लड़वाने में लगी हुई है.

किरण चौधरी
किरण चौधरी
author img

By

Published : Dec 20, 2019, 9:13 PM IST

भिवानी: पूर्व मंत्री किरण चौधरी ने प्रदेश सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार किसानों को बर्बाद करने पर तुली है. क्षेत्र में होने वाले सर्वाधिक फसल सरसों का उन्हें लागत मूल्य भी नहीं दिया जा रहा, जबकि सरकार बार-बार किसानों की आय दोगुणा करने की बात करती है.

  • आज झुल्ली, खावा, मंढाण, ढाणी कटवार व कटवार में जनकल्याण व क्षेत्रीय मुद्दों पर ग्रामीणों से वार्ता की तथा सरकार द्वारा तोशाम के साथ हो रहे सौतेले व्यवहार के मुद्दे को विधानसभा में पुरज़ोर तरीके से उठाने के लिए ग्रामीणों को आश्वस्त किया। pic.twitter.com/Hr9bgGA8DS

    — Kiran Choudhry (@officekiran) December 20, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

किरण चौधरी ने किया कई गांवों का दौरा
शुक्रवार को तोशाम क्षेत्र के गांव कतवार, ढाणी कतरवार, रोढ़ा, हसान, साहलेवाला, सण्डवा, निगाना, पटौदी, भारीवास, झुली, मण्ढान सहित दो दर्जन गांवों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने सरकार से किसानों के भले के लिए व्यवहारिक नीतियां लागू करने की मांग की.

congress leader kiran chaudhary comment on bjp govt
किरण चौधरी ने किया भिवानी के कई गांवों का दौरा

ये भी पढ़ें- वोट के सौदागरों को हजम नहीं हो रहा है CAA- केंद्रीय मंत्री

किसानों के मुद्दे पर किरण ने सरकार को घेरा
उन्होंने कहा कि किसानों की सरसों की खरीद के लिए सभी शर्तें हटाई जानी चाहिए, ताकि किसानों की सरसों सही दामों पर खरीदी जा सके. उन्होंने कहा कि सरकार जब तक सरसों का एक-एक दाना खरीदना सुनिश्चित नहीं करेंगी तब तक किसानों को नुकसान होगा.

'बीजेपी का एजेंडा लोगों को लड़वाना है'
किरण चौधरी ने कहा कि सरकार का एक ही एजेंडा है कि लोगों को धर्म और जात-पात के नाम पर लड़वाया जाए ताकि वो असली मुद्दों की चर्चा ना कर सके और सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल ना उठे. उन्होंने कहा कि आज पूरे प्रदेश में किसान, व्यापारी, मजदूर, कर्मचारी, छात्र सरकार की नीतियों से तंग आ चुके हैं.

भिवानी: पूर्व मंत्री किरण चौधरी ने प्रदेश सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार किसानों को बर्बाद करने पर तुली है. क्षेत्र में होने वाले सर्वाधिक फसल सरसों का उन्हें लागत मूल्य भी नहीं दिया जा रहा, जबकि सरकार बार-बार किसानों की आय दोगुणा करने की बात करती है.

  • आज झुल्ली, खावा, मंढाण, ढाणी कटवार व कटवार में जनकल्याण व क्षेत्रीय मुद्दों पर ग्रामीणों से वार्ता की तथा सरकार द्वारा तोशाम के साथ हो रहे सौतेले व्यवहार के मुद्दे को विधानसभा में पुरज़ोर तरीके से उठाने के लिए ग्रामीणों को आश्वस्त किया। pic.twitter.com/Hr9bgGA8DS

    — Kiran Choudhry (@officekiran) December 20, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

किरण चौधरी ने किया कई गांवों का दौरा
शुक्रवार को तोशाम क्षेत्र के गांव कतवार, ढाणी कतरवार, रोढ़ा, हसान, साहलेवाला, सण्डवा, निगाना, पटौदी, भारीवास, झुली, मण्ढान सहित दो दर्जन गांवों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने सरकार से किसानों के भले के लिए व्यवहारिक नीतियां लागू करने की मांग की.

congress leader kiran chaudhary comment on bjp govt
किरण चौधरी ने किया भिवानी के कई गांवों का दौरा

ये भी पढ़ें- वोट के सौदागरों को हजम नहीं हो रहा है CAA- केंद्रीय मंत्री

किसानों के मुद्दे पर किरण ने सरकार को घेरा
उन्होंने कहा कि किसानों की सरसों की खरीद के लिए सभी शर्तें हटाई जानी चाहिए, ताकि किसानों की सरसों सही दामों पर खरीदी जा सके. उन्होंने कहा कि सरकार जब तक सरसों का एक-एक दाना खरीदना सुनिश्चित नहीं करेंगी तब तक किसानों को नुकसान होगा.

'बीजेपी का एजेंडा लोगों को लड़वाना है'
किरण चौधरी ने कहा कि सरकार का एक ही एजेंडा है कि लोगों को धर्म और जात-पात के नाम पर लड़वाया जाए ताकि वो असली मुद्दों की चर्चा ना कर सके और सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल ना उठे. उन्होंने कहा कि आज पूरे प्रदेश में किसान, व्यापारी, मजदूर, कर्मचारी, छात्र सरकार की नीतियों से तंग आ चुके हैं.

Intro:सरकार की किसानों के प्रति बेरूखी नहीं की जाऐगी सहन: किरण
सरसों का एक एक दाने की खरीद की जाए सुनिश्चित
भिवानी, 19 दिसम्बर : पूर्व मंत्री किरण चौधरी ने प्रदेश सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार किसानों को बर्बाद करने पर तुली है। क्षेत्र में होने वाले सर्वाधिक फसल सरसों का उन्हें लागत मूल्य भी नहीं दिया जा रहा, जबकि सरकार बार-बार किसानों की आय दो गुणा करने की बात करती है।
Body: शुक्रवार को तोशाम क्षेत्र के गांव कतवार, ढाणी कतरवार, रोढ़ा, हसान, साहलेवाला, सण्डवा, निगाना, पटौदी, भारीवास, झुली, मण्ढान सहित दो दर्जन गांवों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने सरकार से किसानों के भले के लिए व्यवहारिक नीतियां लागू करने की मांग की। उन्होंने कहा कि किसानो की सरसों की खरीद के लिए सभी शर्तें हटाई जानी चाहिए, ताकि किसानों की सरसों सही दामों पर खरीदी जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार जब तक सरसों का एक एक दाना खरीदना सुनिश्चित नहीं करेगी तब तक किसानों को नुकसान होगा।
Conclusion: किरण ने कहा कि सरकार का एक ही एजेण्डा है कि लोगों को धर्म व जात-पात के नाम पर लड़वाया जाए ताकि वे असली मुददों की चर्चा ना कर सके और सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल ना उठे। उन्होंने कहा कि आज पूरे प्रदेश में किसान, व्यापारी, मजदूर, कर्मचारी, छात्र सरकार की नीतियों से तंग आ चुके हैं। यह पहला अवसर है कि महज दो माह के कार्यकाल में हरियाणा की सरकार अलोकप्रिय हो चुकी है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने सरसों खरीद की नीतियां ठीक नहीं बनाई तो कांग्रेस सडक़ों पर उतरकर आंदोलन करेगी।
फोटो : भिवानी के तोशाम क्षेत्र में ग्रामीण सभा के दौरान बुजुर्ग महिला से आशीर्वाद लेते हुए किरण चौधरी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.