भिवानी: भिवानी के रेलवे स्टेशन के सामने सड़क पर बने गढ्ढे नागरिकों और ऑटो चालकों के लिए परेशानी का सबब बने हुए है. सड़क पर बने गढ्ढों के चलते एक तरफ जहां राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है तो वहीं दूसरी तरफ ऑटो भी सड़क पर बने इन गढ्ढों में फंस जाते हैं जिससे जाम जैसी स्थिति बन जाती हैं.
रेलवे स्टेशन पर रोजाना सैंकड़ों लोगों का आना जाना लगा रहता है, जिसके चलते वहां पर पहले ही भीड़ की स्थिति बनी रहती है और दूसरी तरफ अब स्टेशन परिसर के सामने टूटी सड़क की वजह से लंबा जाम लग जाता है.
ये भी पढ़ें: भिवानी: शारीरिक शिक्षक संघ के लिए जगी आशा की किरण, जल्द हो सकती है बहाली
इस बारे में ऑटो चालकों ने बताया कि उन्होंने कई बार संबंधित अधिकारियों को इस बारे में सूचित करवाया है. लेकिन अधिकारियों का इस समस्या की तरफ कोई ध्यान नहीं है. उन्होंने कहा कि यहां पर बने गढ्ढों में कई बार उनके ऑटो फंस कर पलट जाते है, जिससे कई बार हादसे भी हो चुके हैं लेकिन अधिकारी किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं.