ETV Bharat / state

खरीफ सीजन 2021: भिवानी के किसानों को 1 अगस्त से बांटी जाएगी मुआवजा राशि, यहां देखें शेड्यूल - haryana latest news

खरीफ सीजन 2021 में खराब हुई फसलों की मुआवजा राशि भिवानी (Compensation to farmers in Bhiwani) के किसानों को जल्द ही बांटी जाएगी. राशि बांटने के लिए राजस्व विभाग ने टीमों को गठन कर दिया है. मुआवजा राशि सीधे किसानों के खातों में डाली जाएगी.

Compensation distributed to farmers of Bhiwani
1 अगस्त से भिवानी के किसानों को बांटी जाएगी मुआवजा राशि
author img

By

Published : Jul 28, 2022, 5:50 PM IST

भिवानीः किसानों को खरीफ सीजन 2021 में खराब हुई फसलों के मुआवजा (Compensation to farmers in Bhiwani) राशि जल्द ही बांटी जाएगी. राजस्व विभाग के अधिकारियों ने मुआवजा राशि बांटने के लिए तहसील स्तर पर पटवारी एवं कानूनगो की टीमों का गठन किया है. मुआवजा राशि सीधे किसानों के खातों में डाली जाएगी इसलिए किसानों की बैंक पासबुक, आधार कार्ड की प्रति एवं अन्य जरूरी कागजात लिए जा रहे हैं.

राजस्व अधिकारी राजकुमार ने बताया कि मुआवजा राशि वितरण (Compensation of Kharif Season 2021) करने के लिए शेडयूल जारी कर दिया है. राजस्व अधिकारी ने बताया कि 1 अगस्त को भिवानी लोहड़, कुसुभी, मालवास देवसर, 2 अगस्त को बापोड़ा, मुढ़ाल खुर्द, मुढ़ाल कलां, 3 अगस्त को चांग, मिताथल, घुसकानी, 4 को सैय, बडे़सरा, गुजरानी, 5 अगस्त को पालुवास, निनान, नाथुवास, 6 अगस्त को कालुवास, कायला, बढ़ाला, 9 अगस्त को केलंगा, नन्दगांव में मुआवजा राशि दी जाएगी.

तहसील बहल में 1अगस्त को ओबरा, सहरयारपुर, सलेमपुर, 2 अगस्त को बैरान, बड़दू जोगी, लाडावास, 3 अगस्त को सिधन्वा, कासनी कलां, कासनी खुर्द, 4 अगस्त को बिधनोई, सेरला नूनसर, 5 अगस्त को पाजू, बुढ़ेडी, गोकलपुरा, 8 अगस्त को चैहड़ कलां, बहल, सुधीवास, 9 अगस्त को पातवान, सुरपुरा कलां, सुरपुरा खुर्द, 10 अगस्त को सिरसी, गंडोली कलां, गोपालवास, 12 अगस्त को हरियावास, नांगल गारनपुरा, 16 अगस्त को सोरडा जदीद, सहजमानपुर, सोरडा कदीम, 17 अगस्त को शहजादपुर, चैहड़ खुर्द में मुआवजा वितरण किया जाएगा. तहसील बवानी खेड़ा के गांव सिवाड़ा में 1 अगस्त को मुआवजा वितरण किया जाएगा.

1 अगस्त को तोशाम, बागनवाला, खानक, 2 अगस्त को पिजौखड़ा, गारनपुरा, खरकड़ी माखवान, 3 अगस्त को छपार रागड़ान, छपार जोगीयान, भुरटाना, 4 अगस्त को अलखपुरा, दरियापुर, खारियावास, चनाना, 5 अगस्त को किरावड़, मिरान, पटौदी, शिमलीवास, 8 अगस्त को कतवार, गुसान, सरल व हसान, 9 अगस्त को डाडम, देवावास, खावा, साहलेवाला, 10 अगस्त को भारीवास, मढ़ान, जैनावास व रोढ़ा 12 अगस्त को ईश्रवाल, सिद्धान, झुल्ली व संडवा, 16 अगस्त को बेहरा, बिडोला, रिवासा व खापडवास में मुआवजा राशि वितरित की जाएगी.

भिवानीः किसानों को खरीफ सीजन 2021 में खराब हुई फसलों के मुआवजा (Compensation to farmers in Bhiwani) राशि जल्द ही बांटी जाएगी. राजस्व विभाग के अधिकारियों ने मुआवजा राशि बांटने के लिए तहसील स्तर पर पटवारी एवं कानूनगो की टीमों का गठन किया है. मुआवजा राशि सीधे किसानों के खातों में डाली जाएगी इसलिए किसानों की बैंक पासबुक, आधार कार्ड की प्रति एवं अन्य जरूरी कागजात लिए जा रहे हैं.

राजस्व अधिकारी राजकुमार ने बताया कि मुआवजा राशि वितरण (Compensation of Kharif Season 2021) करने के लिए शेडयूल जारी कर दिया है. राजस्व अधिकारी ने बताया कि 1 अगस्त को भिवानी लोहड़, कुसुभी, मालवास देवसर, 2 अगस्त को बापोड़ा, मुढ़ाल खुर्द, मुढ़ाल कलां, 3 अगस्त को चांग, मिताथल, घुसकानी, 4 को सैय, बडे़सरा, गुजरानी, 5 अगस्त को पालुवास, निनान, नाथुवास, 6 अगस्त को कालुवास, कायला, बढ़ाला, 9 अगस्त को केलंगा, नन्दगांव में मुआवजा राशि दी जाएगी.

तहसील बहल में 1अगस्त को ओबरा, सहरयारपुर, सलेमपुर, 2 अगस्त को बैरान, बड़दू जोगी, लाडावास, 3 अगस्त को सिधन्वा, कासनी कलां, कासनी खुर्द, 4 अगस्त को बिधनोई, सेरला नूनसर, 5 अगस्त को पाजू, बुढ़ेडी, गोकलपुरा, 8 अगस्त को चैहड़ कलां, बहल, सुधीवास, 9 अगस्त को पातवान, सुरपुरा कलां, सुरपुरा खुर्द, 10 अगस्त को सिरसी, गंडोली कलां, गोपालवास, 12 अगस्त को हरियावास, नांगल गारनपुरा, 16 अगस्त को सोरडा जदीद, सहजमानपुर, सोरडा कदीम, 17 अगस्त को शहजादपुर, चैहड़ खुर्द में मुआवजा वितरण किया जाएगा. तहसील बवानी खेड़ा के गांव सिवाड़ा में 1 अगस्त को मुआवजा वितरण किया जाएगा.

1 अगस्त को तोशाम, बागनवाला, खानक, 2 अगस्त को पिजौखड़ा, गारनपुरा, खरकड़ी माखवान, 3 अगस्त को छपार रागड़ान, छपार जोगीयान, भुरटाना, 4 अगस्त को अलखपुरा, दरियापुर, खारियावास, चनाना, 5 अगस्त को किरावड़, मिरान, पटौदी, शिमलीवास, 8 अगस्त को कतवार, गुसान, सरल व हसान, 9 अगस्त को डाडम, देवावास, खावा, साहलेवाला, 10 अगस्त को भारीवास, मढ़ान, जैनावास व रोढ़ा 12 अगस्त को ईश्रवाल, सिद्धान, झुल्ली व संडवा, 16 अगस्त को बेहरा, बिडोला, रिवासा व खापडवास में मुआवजा राशि वितरित की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.