ETV Bharat / state

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ हरियाणा में प्रदर्शन, अश्वेत की मौत को लेकर फूंका पुतला - india protest for george floyad

भिवानी में अश्वेत अमेरिकी नागरिक जॉर्ज फ्लायड की मौत को लेकर भिवानी में भी विरोध प्रदर्शन हुआ है. एसयूसीआई कम्यूनिस्ट पार्टी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पुतला फूंकते हुए उन पर नस्लभेद का आरोप लगाया.

protest against donald trump India
Communist Party burnt effigy of US President Donald Trump in Bhiwani
author img

By

Published : Jun 5, 2020, 9:05 PM IST

भिवानी: अश्वेत अमेरिकी नागरिक की मौत को लेकर हरियाणा में भी अमेरिकी राष्ट्रपति का विरोध शुरू हो गया है. पुलिसकर्मी द्वारा अश्वेत जॉर्ज फ्लायड की मौत के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन की चिंगारी अब हरियाणा में भी पहुंच गई है. भिवानी में एसयूसीआई कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पुतला फूंका.

अश्वेत की मौत को लेकर भिवानी में ट्रंप का विरोध

एसयूसीआई ने प्रदर्शन करके अमेरिका की संघर्षशील जनता के साथ अपनी एकजुटता और भाईचारा व्यक्त किया और दिनोद गेट पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पुतला फूंक कर जमकर नारेबाजी की. पार्टी ने डोनाल्ड ट्रंप पर नस्लभेदी होने का आरोप लगाया.

भिवानी में डोनाल्ड ट्रंप का फूंका गया पुतला, देखें वीडियो.

कमेटी सदस्य रोहताश सिंह ने कहा कि फासीवाद, नस्लभेदी और उत्पीड़न की ये घटना अमेरिका में कोई नई नहीं है. उन्होंने बताया कि लोकतंत्र का नारा बुलंद करने वाले अब्राहम लिंकन ने अपने देश में भेदभाव और दास प्रथा को खत्म किया था, लेकिन डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी लोगों को बांटने का काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-तय वक्त पर जुर्माना नहीं भरने वाले 132 प्राइवेट स्कूलों की रद्द हो सकती है मान्यता

गौरतलब है कि अमेरिका में जॉर्ज फ्लायड नाम के व्यक्ति की मौत के बाद शुरू हुए विरोध-प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. 25 मई की शाम को नकली डॉलर के आरोप में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था, जिसके बाद एक वीडियो वायरल हुई थी. वीडियो में फ्लॉयड जमीन पर पड़ा नजर आ रहा था और पुलिस अफसर अपने घुटने से उसकी गर्दन को दबाए हुए था.

जॉर्ज लगातार पुलिस अफसर से घुटना हटाने की गुहार लगाता रहा, लेकिन पुलिसकर्मी ने घुटना नहीं हटाया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी. इस मौत के बाद पूरे अमेरिका समेत विश्व के कई देशों में विरोध की चिंगारी उठ गई, जिसको लेकर भिवानी में भी विरोध प्रदर्शन हुआ.

भिवानी: अश्वेत अमेरिकी नागरिक की मौत को लेकर हरियाणा में भी अमेरिकी राष्ट्रपति का विरोध शुरू हो गया है. पुलिसकर्मी द्वारा अश्वेत जॉर्ज फ्लायड की मौत के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन की चिंगारी अब हरियाणा में भी पहुंच गई है. भिवानी में एसयूसीआई कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पुतला फूंका.

अश्वेत की मौत को लेकर भिवानी में ट्रंप का विरोध

एसयूसीआई ने प्रदर्शन करके अमेरिका की संघर्षशील जनता के साथ अपनी एकजुटता और भाईचारा व्यक्त किया और दिनोद गेट पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पुतला फूंक कर जमकर नारेबाजी की. पार्टी ने डोनाल्ड ट्रंप पर नस्लभेदी होने का आरोप लगाया.

भिवानी में डोनाल्ड ट्रंप का फूंका गया पुतला, देखें वीडियो.

कमेटी सदस्य रोहताश सिंह ने कहा कि फासीवाद, नस्लभेदी और उत्पीड़न की ये घटना अमेरिका में कोई नई नहीं है. उन्होंने बताया कि लोकतंत्र का नारा बुलंद करने वाले अब्राहम लिंकन ने अपने देश में भेदभाव और दास प्रथा को खत्म किया था, लेकिन डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी लोगों को बांटने का काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-तय वक्त पर जुर्माना नहीं भरने वाले 132 प्राइवेट स्कूलों की रद्द हो सकती है मान्यता

गौरतलब है कि अमेरिका में जॉर्ज फ्लायड नाम के व्यक्ति की मौत के बाद शुरू हुए विरोध-प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. 25 मई की शाम को नकली डॉलर के आरोप में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था, जिसके बाद एक वीडियो वायरल हुई थी. वीडियो में फ्लॉयड जमीन पर पड़ा नजर आ रहा था और पुलिस अफसर अपने घुटने से उसकी गर्दन को दबाए हुए था.

जॉर्ज लगातार पुलिस अफसर से घुटना हटाने की गुहार लगाता रहा, लेकिन पुलिसकर्मी ने घुटना नहीं हटाया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी. इस मौत के बाद पूरे अमेरिका समेत विश्व के कई देशों में विरोध की चिंगारी उठ गई, जिसको लेकर भिवानी में भी विरोध प्रदर्शन हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.