भिवानी: हरियाणा समेत पूरे उतर भारत में ठंड का कहर जारी है. लुढ़ते पारे और बढ़ते कोहरे लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. बात करे भिवानी की तो यहां मौसम हर दिन करवट ले रहा है. सुबह हुई बूंदाबांदी के कारण जिले में घने कोहरे की चादर छा गई.
जिले में घने कोहरे का कहर
भिवानी में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री रहा तो दोपहर होते-होते धूप खिली और ठंड से थोड़ी राहत मिली. वहीं लोगों का कहना है कि इस हल्की बारिश से किसानों को फायदा होगा. किसानों की माने तो फसलों के लिए बूंदाबांदी अच्छी है. किसान बूंदाबांदी से खुश है. गेहूं, सरसों और चना आदि सभी फसलों के लिए यह मौसम फसलों की बढ़वार में अहम है. किसानों को इस मौसम से बहुत फायदा होगा.
ये भी जाने- फरीदाबादः अवैध बस चलाने वालों के खिलाफ उपायुक्त से मिले रोडवेज कर्मचारी, धमकाने का लगाया आरोप
इस बढ़ती ठंड ने आमजनमानस की समस्याओं को बढ़ा दिया है. लोगों का कहना है कि दुकाने देर से खुल रही है. वहीं दुकानदारों का कहना है कि ठंड के चलते ग्राहक अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. मौसम विभाग की माने तो कल भिवानी में बारिश के आसार कम है.