भिवानी: पीएम नरेंद्र मोदी के सपने को साकार करने के लिए हरियाणा सरकार ने नई पहल शुरू की है. इस पहल की शुरुआत खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हर जिले में शुरू हुए योग प्रशिक्षण दिवस का शुभारंभ करके की. भिवानी ज़िले में इस पहल के तहत 309 योगा के मास्टर ट्रेनर तैयार किए जाएंगे. जो आने वाले समय में छठी से बारहवीं कक्षा तक के बच्चों को योग सिखा कर नीरोग बनाएंगे. किसी भी देश का भविष्य उसकी आने वाली पीढ़ी होती है.
हरियाणा में आज हर जिला में योग प्रशिक्षण दिवस का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल वीडियो कॉन्फ्रेंस से मुख़ातिब हुए. भिवानी में डीसी और डीईओ (जिला शिक्षा अधिकारी) ने खुद इस दौरान प्रशिक्षित योगा टिचर्स के साथ योग किए. इस पहल को हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद् और हरियाणा योग परिषद् द्वारा अमलिजामा पहनाया जाएगा. इस अवसर पर डीसी जयवीर सिंह आर्य ने कहा कि पीएम मोदी का सपना है कि योग को बढ़ावा मिले और इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिले.
उन्होंने बताया कि पीएम मोदी के इस सपने को साकार करने के लिए पूरे प्रदेश में योग प्रशिक्षण दिवस मनाया गया है. जिसके तहत भिवानी जिला में 309 अध्यापकों को भी योगा का मास्टर ट्रेनर बनाया जाएगा. डीसी जयबीर सिंह आर्य ने कहा कि तीन सप्ताह के प्रशिक्षण के बाद ये मास्टर ट्रेनर जिला के सभी स्कूलों में छठी से 12वी कक्षा के बच्चों को योगा सिखाकर निरोग बनाएँगे.
ये भी पढ़ें:हरियाणा के इस गांव के सामने शहरों की चमक भी फीकी, लोग करते हैं इटली से तुलना
डीसी जयवीर सिंह आर्य ने बताया कि हमारा देश योग गुरु कह लाता है. शायद इसी की वजह है कि कोरोना महामारी में रिकवरी रेट हमारे देश का सबसे ज़्यादा है. ऐसे में निश्चित तौर पर सरकार की ये पहल देश के भविष्य को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाने में कारगर सिद्ध होगी.