भिवानी: जिले के बवानी खेड़ा बस स्टैंड से मंगलवार को गायब हुए 5 वर्षीय बच्चे को भिवानी पुलिस ने हांसी के हुड्डा सेक्टर से बरामद कर लिया है. बस स्टैंड पर एक महिला बच्चे को खाने की वस्तु दिलाने के बहाने किडनैप कर ले गई थी. पुलिस ने 5 वर्षीय बच्चे की तलाश के लिए 8 टीमों का गठन किया था.
ये भी पढ़ें:दिन दहाड़े पांच साल के मासूम का अपहरण, सीसीटीवी में कैद वारदात
भिवानी के डीएसपी वीरेंद्र सिंह के पास हांसी से फोन आया कि एक बच्चा हुड्डा सेक्टर में सुनसान जगह पर बैठकर रो रहा है. पुलिस ने बिना देरी किए फोन करने वाले व्यक्ति से जानकारी ली और बच्चे को अपनी कस्टडी में ले लिया और बच्चे को उसके परिजनों के हवाले कर दिया. वहीं बच्चे को वापस पा कर उसकी दादी फूली नहीं समा रही थी. दादी की आंखे छलक आई.
भिवानी के डीएसपी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि ये बच्चा बवानी खेड़ा बस स्टैंड से मंगलवार को गायब हुआ था. जिसकी सूचना उन्हें दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस ने बिना देरी किए आठ टीमें बनाकर बच्चे की तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने बच्चे के गायब स्थल के पास स्थित सभी सीसीटीवी को खंगालना शुरू कर दिया. तभी एक सीसीटीवी में बच्चे की अपहरण की तस्वीरें कैद हो गई.
ये भी पढ़ें: नूंह: अपहरण कर 10 लाख की फिरौती मांगने के मामले में महिला आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने उसी के आधार पर आगे की जांच शुरू कर दी. इसको लेकर भिवानी, हांसी और तोशाम पुलिस विभिन्न जगहों पर अभी भी छापेमारी कर रही है. ताकि आरोपियों को पकड़ा जा सके. उन्होंने कहा कि बच्चे को सही सलामत उसके परिजनों को सौंप दिया गया है.