ETV Bharat / state

26 जुलाई को होगी चेकमेट कोरोना वायरस चैंपियनशिप, ऐसे ले सकते हैं भाग - haryana chess association

26 जुलाई को हरियाणा शतरंज एसोसिएशन चेकमेट कोरोना वायरस चैंपियनशिप आयोजित करने जा रहा है. इस चैंपियनशिप के लिए अभी तक 750 खिलाड़ियों ने आवेदन कर दिया है. देश भर से शतरंज खिलाड़ी वाट्सऐप नंबर 98129-20931 पर नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.

concept image
concept image
author img

By

Published : Jul 24, 2020, 4:29 PM IST

भिवानी: हरियाणा शतरंज एसोसिएशन के स्वस्थ, उज्जवल, नवीन और सुरक्षित शतरंज की स्थापना मिशन के तहत चेकमेट कोरोना वायरस चैंपियनशिप 26 जुलाई को आयोजित की जाएगी. इसमें देश के सभी राज्यों के खिलाड़ियों का प्रवेश नि:शुल्क किया जाएगा.

इसके लिए एचसीए वाट्सऐप नंबर 98129-20931 पर नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चल रही है. चैंपियनशिप की पूरी जानकारी एचसीए की वेबसाइट www.indianchess.org पर देखी जा सकती है. इस चैंपियनशिप के जरिये देश से हजारों खिलाड़ी एक साथ ऑनलाइन शतरंज की बिसात पर खेलकर कोरोना महामारी को मात देंगे.

अब तक 750 खिलाड़ियों ने किया आवेदन

हरियाणा शतरंज एसोसिएशन (एचसीए) के प्रदेश महासचिव कुलदीप ने बताया कि हरियाणा से 750 खिलाड़ियों ने अपने ऑनलाइन आवेदन किए हैं. खिलाड़ियों की लिस्ट पूरी डिटेल के साथ एचसीए की वेबसाइट पर देखी जा सकती है. एचसीए की तरफ से एक टूर्नामेंट लिंक जारी किया गया है. इस ऑनलाइन चैंपियनशिप में देश से हजारों खिलाड़ी भाग लेंगे.

उन्होंने बताया कि इस ऑनलाइन टेक्नोलॉजी से शतरंज विश्व का अग्रणी खेल बनने की ओर तेज गति से अग्रसर है. एचसीए ने चैंपियनशिप के लिए कमेटी गठित की है. इसमें पुरोहित शतरंज एकेडमी के अध्यक्ष श्रेयस विवेक पुरोहित और गौरी करमरकर को विशेष रूप से शामिल किया गया है.

29 जुलाई को होंगे मुकाबले

स्पर्धा के टॉप विजेताओं को एचसीए द्वारा ई-सर्टिफिकेट और पुरोहित शतरंज एकेडमी के सहयोग से नकद राशि दी जाएगी. चैंपियनशिप में देश के सभी राज्यों के हजारों खिलाड़ी ऑनलाइन दमखम दिखाएंगे. वर्ल्ड शतरंज फेडरेशन के नियमों पर आधारित इस स्पर्धा के सभी मुकाबले ऑनलाइन होंगे. जिनका सीधा प्रसारण www.indianchess.org पर होगा. सभी मुकाबलें 26 जुलाई को खेले जाएंगे.

ये भी पढ़ें- ऑनलाइन एजुकेशन के फायदे कम और नुकसान ज्यादा, छात्रों-अभिभावकों ने बताई अपनी पीड़ा

भिवानी: हरियाणा शतरंज एसोसिएशन के स्वस्थ, उज्जवल, नवीन और सुरक्षित शतरंज की स्थापना मिशन के तहत चेकमेट कोरोना वायरस चैंपियनशिप 26 जुलाई को आयोजित की जाएगी. इसमें देश के सभी राज्यों के खिलाड़ियों का प्रवेश नि:शुल्क किया जाएगा.

इसके लिए एचसीए वाट्सऐप नंबर 98129-20931 पर नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चल रही है. चैंपियनशिप की पूरी जानकारी एचसीए की वेबसाइट www.indianchess.org पर देखी जा सकती है. इस चैंपियनशिप के जरिये देश से हजारों खिलाड़ी एक साथ ऑनलाइन शतरंज की बिसात पर खेलकर कोरोना महामारी को मात देंगे.

अब तक 750 खिलाड़ियों ने किया आवेदन

हरियाणा शतरंज एसोसिएशन (एचसीए) के प्रदेश महासचिव कुलदीप ने बताया कि हरियाणा से 750 खिलाड़ियों ने अपने ऑनलाइन आवेदन किए हैं. खिलाड़ियों की लिस्ट पूरी डिटेल के साथ एचसीए की वेबसाइट पर देखी जा सकती है. एचसीए की तरफ से एक टूर्नामेंट लिंक जारी किया गया है. इस ऑनलाइन चैंपियनशिप में देश से हजारों खिलाड़ी भाग लेंगे.

उन्होंने बताया कि इस ऑनलाइन टेक्नोलॉजी से शतरंज विश्व का अग्रणी खेल बनने की ओर तेज गति से अग्रसर है. एचसीए ने चैंपियनशिप के लिए कमेटी गठित की है. इसमें पुरोहित शतरंज एकेडमी के अध्यक्ष श्रेयस विवेक पुरोहित और गौरी करमरकर को विशेष रूप से शामिल किया गया है.

29 जुलाई को होंगे मुकाबले

स्पर्धा के टॉप विजेताओं को एचसीए द्वारा ई-सर्टिफिकेट और पुरोहित शतरंज एकेडमी के सहयोग से नकद राशि दी जाएगी. चैंपियनशिप में देश के सभी राज्यों के हजारों खिलाड़ी ऑनलाइन दमखम दिखाएंगे. वर्ल्ड शतरंज फेडरेशन के नियमों पर आधारित इस स्पर्धा के सभी मुकाबले ऑनलाइन होंगे. जिनका सीधा प्रसारण www.indianchess.org पर होगा. सभी मुकाबलें 26 जुलाई को खेले जाएंगे.

ये भी पढ़ें- ऑनलाइन एजुकेशन के फायदे कम और नुकसान ज्यादा, छात्रों-अभिभावकों ने बताई अपनी पीड़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.