भिवानी: चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय के 2019-21 सत्र के बीएड एवं स्पेशल बीएड के प्रथम वर्ष का पेपर कल 8 दिसंबर को आयोजित होना था, जो अब प्रशासनिक कारणों से रद्द कर दिया गया है.
सीबीएलयू के उप परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय की परीक्षा शाखा द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक बीएड और स्पेशल बीएड के प्रथम वर्ष का कल होने वाला चाइल्डहुड एंड ग्रोइंग अप का पेपर रद्द कर दिया गया है, जो अब 28 दिसंबर को होगा.
ये भी पढे़ं- भारत बंद पर दिग्विजय चौटाला की प्रशासन से अपील, 'किसानों को ना आए कोई परेशानी'
इसी प्रकार स्पेशल बीएड के प्रथम वर्ष का ह्यूमन ग्रोथ एंड डेवलपमेंट का पेपर भी रद्द किया गया है, जो कि अब 30 दिसंबर को होगा. परीक्षा का समय और परीक्षा केंद्र का स्थान वही रहेगा.