ETV Bharat / state

भिवानी: सीबीएलयू की छात्राओं ने बस ना मिलने से परेशान होकर हिसार रोड जाम किया

author img

By

Published : Nov 16, 2021, 12:59 PM IST

Updated : Nov 16, 2021, 1:22 PM IST

भिवानी में चौधरी बंसी लाल यूनिवर्सिटी की छात्राओं ने भिवानी-हिसार रोड जाम (Bhiwani University Girls Student Jam Road) कर दिया. विद्यार्थियों का आरोप है कि यूनिवर्सिटी जाने के लिए चालक जानबूझ कर बसों को नहीं रोकते हैं, जिसकी वजह से उन्हें रोज परेशान होना पड़ता है.

chaudhary-bansi-lal-university-girls-student-bhiwani-hisar-road-jam
सीबीएलयू की छात्राओं ने बस ना मिलने से किया हिसार रोड जाम

भिवानी: हरियाणा के जिले भिवानी की चौधरी बंसी लाल यूनिवर्सिटी (Chaudhary Bansi Lal University) के छात्रों ने मंगलवार को भिवानी-हिसार रोड जाम (University Girls Student Jam Road) कर दिया. जाम लगने की वजह से दोनों ओर वाहनों की लबी लंबी कतारें लग गई. छात्रों का आरोप है कि यूनिवर्सिटी जाने के लिए उन्हें बस नहीं मिलती. प्रदशर्न कर रही छात्राओं (Bhiwani University student protest) का कहना था बस चालक जानबूझ कर बसों को नहीं रोकते है, जिसकी वजह से उन्हें रोज परेशान होना पड़ता है.

जाम लगाने वाली सीबीएलयू की छात्राओं का कहना है कि उन्हें हर रोज यूनिवर्सिटी में आना होता है, लेकिन यहां बस वाले बस नहीं रोकते. जिसकी वजह से उन्हें परेशानियों के सामने करना पड़ता है. छात्राओं ने बताया कि बस ड्राइवर उन्हें देखते ही जानबूझकर गेट बन्द कर लेते हैं. अगर कोई छात्र बस में बैठ गई तो उसे यूनिवर्सिटी से दूर जाकर बस रोकते हैं, फिर उन्हें पैदल आना पड़ता है. जिससे उन्हें बहुत परेशानी होती है.

ये पढ़ें- हरियाणा: भारी प्रदूषण के चलते बेहोश होकर गिर रहे पक्षी, ज्यादातर गंभीर इंफेक्शन के शिकार

बता दें कि यूनिवर्सिटी की कुछ ब्रांच को भिवानी के प्रेमनगर में शिफ्ट किया है, जोकि शहर से काफी बाहर है, लेकिन छात्राओं को यूनिवर्सिटी तक ले जाने के लिए किसी साधन की व्यवस्था नहीं की गई है. ऐसे में उन्हें बस का सहारा लेना मजबूरी है, लेकिन आरोप है कि बस चालक भी बसों में छात्रों को घुसने नहीं देते. ऐसे में छात्राओं को अपनी आवाज उठाने के लिए रोड जाम करना पड़ा. रोड जाम होने से दोनों तरफ कई किलोमीटर तक गाड़ियों की लाइन लग गई. जब छात्राएं रोड से नहीं उठीं तो इसकी जानकारी सदर थाना पुलिस को दी गई. बाद में पुलिस ने छात्राओं को समझा बुझाकर जाम खुलवाया.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv BharatAPP

भिवानी: हरियाणा के जिले भिवानी की चौधरी बंसी लाल यूनिवर्सिटी (Chaudhary Bansi Lal University) के छात्रों ने मंगलवार को भिवानी-हिसार रोड जाम (University Girls Student Jam Road) कर दिया. जाम लगने की वजह से दोनों ओर वाहनों की लबी लंबी कतारें लग गई. छात्रों का आरोप है कि यूनिवर्सिटी जाने के लिए उन्हें बस नहीं मिलती. प्रदशर्न कर रही छात्राओं (Bhiwani University student protest) का कहना था बस चालक जानबूझ कर बसों को नहीं रोकते है, जिसकी वजह से उन्हें रोज परेशान होना पड़ता है.

जाम लगाने वाली सीबीएलयू की छात्राओं का कहना है कि उन्हें हर रोज यूनिवर्सिटी में आना होता है, लेकिन यहां बस वाले बस नहीं रोकते. जिसकी वजह से उन्हें परेशानियों के सामने करना पड़ता है. छात्राओं ने बताया कि बस ड्राइवर उन्हें देखते ही जानबूझकर गेट बन्द कर लेते हैं. अगर कोई छात्र बस में बैठ गई तो उसे यूनिवर्सिटी से दूर जाकर बस रोकते हैं, फिर उन्हें पैदल आना पड़ता है. जिससे उन्हें बहुत परेशानी होती है.

ये पढ़ें- हरियाणा: भारी प्रदूषण के चलते बेहोश होकर गिर रहे पक्षी, ज्यादातर गंभीर इंफेक्शन के शिकार

बता दें कि यूनिवर्सिटी की कुछ ब्रांच को भिवानी के प्रेमनगर में शिफ्ट किया है, जोकि शहर से काफी बाहर है, लेकिन छात्राओं को यूनिवर्सिटी तक ले जाने के लिए किसी साधन की व्यवस्था नहीं की गई है. ऐसे में उन्हें बस का सहारा लेना मजबूरी है, लेकिन आरोप है कि बस चालक भी बसों में छात्रों को घुसने नहीं देते. ऐसे में छात्राओं को अपनी आवाज उठाने के लिए रोड जाम करना पड़ा. रोड जाम होने से दोनों तरफ कई किलोमीटर तक गाड़ियों की लाइन लग गई. जब छात्राएं रोड से नहीं उठीं तो इसकी जानकारी सदर थाना पुलिस को दी गई. बाद में पुलिस ने छात्राओं को समझा बुझाकर जाम खुलवाया.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv BharatAPP

Last Updated : Nov 16, 2021, 1:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.