भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा ली जाने वाली अध्यापक पात्रता परीक्षा 2 व 3 जनवरी को आयोजित की जाएगी. इसके लिए अब तक 261000 ऑनलाइन आवेदन हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड को मिल चुके हैं. अगर इन परीक्षार्थियों को अपने जिले से बाहर परीक्षा देने जाना पड़ा तो इसके लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने व्यापक प्रबंध किए हैं.
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने इस बारे में बताया कि अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए राज्य सरकार द्वारा हरी झंडी मिल चुकी है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है. इसके तहत 2 लाख 61 हजार से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा में बैठेंगे. शिक्षा बोर्ड ने परीक्षार्थियों को परेशानी ना हो, इसके लिए होम डिस्ट्रिक्ट में ही परीक्षा लेने का निर्णय किया है. कुछ मामलों में परीक्षा केंद्र बाहर भी हो सकते हैं.
बता दें कि शिक्षा बोर्ड चेयरमैन ने यह साफ बोल दिया कि हर उम्मीदवार को होम डिस्ट्रिक्ट नहीं दिया जा सकता. इसके लिए सबसे पहले विकलांग उसके बाद महिला उसके बाद पुरुष अभ्यार्थी को प्राथमिकता दी जाएगी .
ये भी पढ़े: करनाल में नेशनल हाई-वे पर बिछी 'सफेद चादर', दिन में ऑन हुई वाहनों की हेडलाइट