भिवानी: विधायक घनश्याम सर्राफ ने सोमवार को सामान्य अस्पताल का दौरा किया. इस दौरान विधायक ने चिकित्सकों और विभाग के आला अधिकारियों से व्यवस्थाओं की जानकारी ली. साथ ही अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली एंजेसी से कोटा बढ़ाए जाने के निर्देश दिए. विधायक ने अधिकारियों को भरोसा दिलाया कि मरीजों के इलाज और ऑक्सीजन में किसी तरह की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी.
विधायक ने अस्तपाल का दौरा करने के बाद स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को जिले में ऑक्सीजन का स्टॉक बढ़ाने और अतिरिक्त ऑक्सीजन दिए जाने को लेकर पत्र लिखा. साथ ही उन्होंने मोबाइल फोन से जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति से अपडेट किया. इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने शीघ्र उनकी मांग पूरी करवाए जाने का आश्वासन दिया.
ये भी पढ़िए: भारतीय हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल समेत 7 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव
मीडिया से बातचीत करते हुए विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि चौ. बंसीलाल सामान्य अस्पताल में कोविड-19 लिए कैंटीन का शुभारंभ किया जाएगा, जिसमें कोरोना से संक्रमित और उनके परिजनों को खाना मुहैया करवाया जाएगा. उन्होंने बताया कि किसी भी मरीज को कोई दिक्कत ना हो, इसके लिए सामान्य अस्पताल में हर सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी.