ETV Bharat / state

भिवानी: युवक ने नहीं ली टिकट, बस लेकर पुलिस चौकी पहुंच गया कंडक्टर - etvbharat

भिवानी में एक रोडवेज बस के कंडक्टर ने बस को पुलिस चौकी के सामने खड़ा करवा दिया. बताया जा रहा कि बस में सवार एक युवक टिकट नहीं ले रहा था, जिसके चलते कंडक्टर और युवक में नोकझोंक भी हो गई थी.

थाने के आगे हंगामा करता युवक
author img

By

Published : Jul 14, 2019, 8:27 PM IST

Updated : Jul 14, 2019, 9:19 PM IST

भिवानी: हरियाणा राज्य परिवहन की बस में एक युवक को टिकट न लेना भारी पड़ गया. बस का कंडक्टर टिकट काटने के लिए युवक के पास पहुंचा और युवक से टिकट लेने के लिए कहा. युवक ने टिकट लेने से मना कर दिया है. इससे नाराज कंडक्टर बस को लेकर पुलिस चौकी पहुंच गया.

ticket
थाने के आगे हंगामा करता युवक

कंडक्टर ने बस को भिवानी अनाज मंडी की पुलिस चौकी के सामने खड़ा कर दिया और घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने युवक को बस से नीचे उतार लिया. युवक हालुवास का रहने वाला बताया जा रहा है. युवक ने बस में काफी हंगामा भी किया. बताया जा रहा कि युवक पिछले कुछ दिनों से बिना टिकट लिए ही बस में सफर कर रहा था.

भिवानी: हरियाणा राज्य परिवहन की बस में एक युवक को टिकट न लेना भारी पड़ गया. बस का कंडक्टर टिकट काटने के लिए युवक के पास पहुंचा और युवक से टिकट लेने के लिए कहा. युवक ने टिकट लेने से मना कर दिया है. इससे नाराज कंडक्टर बस को लेकर पुलिस चौकी पहुंच गया.

ticket
थाने के आगे हंगामा करता युवक

कंडक्टर ने बस को भिवानी अनाज मंडी की पुलिस चौकी के सामने खड़ा कर दिया और घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने युवक को बस से नीचे उतार लिया. युवक हालुवास का रहने वाला बताया जा रहा है. युवक ने बस में काफी हंगामा भी किया. बताया जा रहा कि युवक पिछले कुछ दिनों से बिना टिकट लिए ही बस में सफर कर रहा था.

Intro:युवक ने टिकट नहीं ली तो परिचालक ने चौकी के सामने खड़ी की बस
भिवानी, १४ जुलाई : रविवार को एक युवक को उस समय ऐसी परिस्थिति का सामना करना पड़ा कि उसे बस से उतारकर पुलिस चौकी पहुंचा दिया गया। हुआं यू कि भिवानी से लोहारू जा रही हरियाणा राज्य परिवहन की बस में एक युवक सवार हो गया। उक्त युवक ने कंडक्टर के टिकट लेने की बात पर विरोध किया। कंडक्टर प्रदीप ने बस को अनाज मंडी पुलिस चौकी के सामने खड़ा कर दिया और शिकायत चौकी में की। पुलिस कर्मचारियों ने मशक्कत के बाद उक्त युवक को बस से नीचे उतारा युवक गांव हालुवास का बताया जाता है। कंडेक्टर प्रदीप आरोप है कि उक्त युवक पिछले कई दिनों से बिना टिकट ही यात्रा करता था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। युवक को चौकी मेरे जाने के बाद बस में सवार कुछ युवकों ने हंगामा भी किया, लेकिन पुलिस वालों ने उन्हें भरोसा दिलाया कि मामले की जांच के बाद ही अगली कार्रवाई की जाएगी।
फोटो कैप्शन : १४बीडब्ल्यूएन, ७ : अनाज मंडी चौकी के सामने बस को खडी चौकी में शिकायत देते कंडेक्टर।Body:युवक ने टिकट नहीं ली तो परिचालक ने चौकी के सामने खड़ी की बस
भिवानी, १४ जुलाई : रविवार को एक युवक को उस समय ऐसी परिस्थिति का सामना करना पड़ा कि उसे बस से उतारकर पुलिस चौकी पहुंचा दिया गया। हुआं यू कि भिवानी से लोहारू जा रही हरियाणा राज्य परिवहन की बस में एक युवक सवार हो गया। उक्त युवक ने कंडक्टर के टिकट लेने की बात पर विरोध किया। कंडक्टर प्रदीप ने बस को अनाज मंडी पुलिस चौकी के सामने खड़ा कर दिया और शिकायत चौकी में की। पुलिस कर्मचारियों ने मशक्कत के बाद उक्त युवक को बस से नीचे उतारा युवक गांव हालुवास का बताया जाता है। कंडेक्टर प्रदीप आरोप है कि उक्त युवक पिछले कई दिनों से बिना टिकट ही यात्रा करता था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। युवक को चौकी मेरे जाने के बाद बस में सवार कुछ युवकों ने हंगामा भी किया, लेकिन पुलिस वालों ने उन्हें भरोसा दिलाया कि मामले की जांच के बाद ही अगली कार्रवाई की जाएगी।
फोटो कैप्शन : १४बीडब्ल्यूएन, ७ : अनाज मंडी चौकी के सामने बस को खडी चौकी में शिकायत देते कंडेक्टर।Conclusion:युवक ने टिकट नहीं ली तो परिचालक ने चौकी के सामने खड़ी की बस
भिवानी, १४ जुलाई : रविवार को एक युवक को उस समय ऐसी परिस्थिति का सामना करना पड़ा कि उसे बस से उतारकर पुलिस चौकी पहुंचा दिया गया। हुआं यू कि भिवानी से लोहारू जा रही हरियाणा राज्य परिवहन की बस में एक युवक सवार हो गया। उक्त युवक ने कंडक्टर के टिकट लेने की बात पर विरोध किया। कंडक्टर प्रदीप ने बस को अनाज मंडी पुलिस चौकी के सामने खड़ा कर दिया और शिकायत चौकी में की। पुलिस कर्मचारियों ने मशक्कत के बाद उक्त युवक को बस से नीचे उतारा युवक गांव हालुवास का बताया जाता है। कंडेक्टर प्रदीप आरोप है कि उक्त युवक पिछले कई दिनों से बिना टिकट ही यात्रा करता था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। युवक को चौकी मेरे जाने के बाद बस में सवार कुछ युवकों ने हंगामा भी किया, लेकिन पुलिस वालों ने उन्हें भरोसा दिलाया कि मामले की जांच के बाद ही अगली कार्रवाई की जाएगी।
फोटो कैप्शन : १४बीडब्ल्यूएन, ७ : अनाज मंडी चौकी के सामने बस को खडी चौकी में शिकायत देते कंडेक्टर।
Last Updated : Jul 14, 2019, 9:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.