भिवानी: हरियाणा राज्य परिवहन की बस में एक युवक को टिकट न लेना भारी पड़ गया. बस का कंडक्टर टिकट काटने के लिए युवक के पास पहुंचा और युवक से टिकट लेने के लिए कहा. युवक ने टिकट लेने से मना कर दिया है. इससे नाराज कंडक्टर बस को लेकर पुलिस चौकी पहुंच गया.
कंडक्टर ने बस को भिवानी अनाज मंडी की पुलिस चौकी के सामने खड़ा कर दिया और घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने युवक को बस से नीचे उतार लिया. युवक हालुवास का रहने वाला बताया जा रहा है. युवक ने बस में काफी हंगामा भी किया. बताया जा रहा कि युवक पिछले कुछ दिनों से बिना टिकट लिए ही बस में सफर कर रहा था.