भिवानी: रशिया में खेले गई वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2019 में मनीष कौशिक ने कांस्य पदक जीतकर प्रदेश ही नहीं बल्की पूरे देश का नाम रोशन किया. मनीष कौशिक भिवानी के रहने वाले हैं और उन्होंने 63 किलो वर्ग में भारत के लिए कास्य पदक जीता.
भिवानी में बॉक्सर मनीष कौशिक का स्वागत
मेडल जीतने के बाद मनीष कौशिक अपने शहर भिवानी पहुंचे. जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. ढोल नगाड़ों के बीच मनीष को कंधों में उठाकर स्वागत किया गया. मीडिया से बात करते हुए मनीष कौशिक ने कहा कि वो और अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन उन्हें कांस्य पदक से ही संतुष्ट होना पड़ा. मनीष ने कहा कि वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में दुनिया के बेहतरीन बॉक्सर आए थे, उनके साथ खेलना उनके लिए एक बेहतरीन अनुभव रहा.
गोल्ड नहीं जीतने का मलाल
मनीष कौशिक ने बताया कि अब वो ओलंपिक की तैयारी करेंगे. साथ ही उन्होंने ये भी उम्मीद जताई की वो ओलंपिक में क्वालीफाई होने के साथ ही देश के लिए मेडल भी लेकर आएंगे.
ये भी पढ़िए: ताऊ देवीलाल की जयंती पर कैथल में इनेलो की रैली, ओपी चौटाला भी हुए शामिल
वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2019 में जीता कांस्य
बता दें कि रशिया में खेले गए बॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में भिवानी के रहने वाले मनीष कौशिक ने अपने मुक्के का दम दिखाते हुए भारत की झोली में कांस्य पदक डाला. वो इससे पहले कॉमनवेल्थ में 60 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीत चुके हैं. वो 64 किग्रा वर्ग में रियो ओलंपिक के पदक विजेता भी हैं और 2017 विश्व चैंपियनशिप के चैंपियन भी रह चुके हैं.