भिवानी: मिनी क्यूबा के नाम से मशहूर भिवानी के अर्जुन अवॉर्डी मुक्केबाज मनीष कौशिक ने स्पेन में आयोजित 35वीं बॉक्सिंग इंटरनेशनल मुक्केबाजी चैंपियनशिप में 63 किलोग्राम भार वर्ग में स्पेन के मुक्केबाज हमारी को हराकर जीत दर्ज की है. सीधे हाथ की चोट से उबरने के बाद मुक्केबाज मनीष कौशिक की ये पहली बाउट थी. जिसमें उन्होंने जीत दर्ज की.
स्पेन में ये प्रतियोगिता 1 मार्च से शुरू हुई थी जो कि 7 मार्च तक चलेगी. इस जीत के बाद 4 मार्च को मनीष का मुकाबला कजाकिस्तान के बॉक्सर जाकिर के साथ होगा. अर्जुन अवॉर्डी मुक्केबाज मनीष कौशिक इस टूर्नामेंट से भाग लेकर 9 मार्च को अपने पैतृक गांव देवसर में लौटेंगे.
ये भी पढ़ें- भिवानी में जूडो चैंपियनशिप के लिए हुए ट्रायल, खेल नीति को लेकर खिलाड़ी दिखे नाराज
मनीष कौशिक के कोच मनजीत सिंह ने बताया कि मनीष के पास ओलंपिक का कोटा पहले से ही है. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस चैंपियनशिप में विश्व रैंक 6 नम्बर पर कायम मुक्केबाज मनीष स्वर्ण पदक लेकर ही इस प्रतियोगिता से भारत लौटेंगे. उन्होंने बताया कि उनकी ये पहली जीत है. इससे उन्हें भारत के लिए मेडल मिलने की खासी उम्मीदें बनी है. उन्होंने ये भी कहा कि जुलाई 2021 में होने वाले ओलंपिक में भी मनीष देश के लिए मेडल लाएंगे.