भिवानी: भिवानी में दो दिवसीय हरियाणा बीजेपी की राज्य कार्यकारिणी बैठक शुक्रवार और शनिवार को हुई. बैठक में 2024 के चुनाव को लेकर भाजपा की रणनीति साफ झलकती नजर आ रही है. बीजेपी की दूसरे दिन की दो सत्र की बैठक के बाद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा, कि उनकी पार्टी ने 2024 के चुनाव को लेकर इस राज्य कार्यकारिणी की बैठक में विशेष रणनीति बनाई है. इसके तहत आगामी 6 अप्रैल को बीजेपी स्थापना दिवस पर पांच लाख पार्टी के ध्वज भाजपा कार्यकर्ताओं के घरों पर एक दिन-एक समय कार्यक्रम के तहत फहराएंगे. इस कार्य को प्रदेश के चार लाख पन्ना प्रमुख तथा एक लाख कार्यकर्ता संपन्न करेंगे.
फरवरी में होगा बीजेपी मेंमबरशिप अभियान: उन्होंने कहा कि 2024 के चुनाव को देखते हुए 15 मार्च से 22 मार्च तक नए बने हर युवा मतदाताओं तक संपर्क साधेंगे और 23 मार्च को शहीद भगत सिंह बलिदान दिवस पर भाजपा का युवा मोर्चा प्रदेश के नव मतदाताओं का अभिनंदन कार्यक्रम प्रदेश भर में आयोजित किया जाएगा. ताकि नए मतदाताओं को पार्टी से जोड़ा जा सकें. उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी का फरवरी माह में नया मैंबरशिप अभियान शुरू किया जाएगा और अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ा जाएगा.
योजनाओं की की जाएगी समीक्षा: प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि आज की बैठक में इस बात पर भी सहमति बनी है, कि केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने वाले लाभार्थियों से भाजपा कार्यकर्ता संपर्क कर कल्याणकारी योजनाओं की सफलता व योजनाओं के क्रियान्वयन के दौरान आने वाली समस्याओं की जानकारी लाभार्थियों से लेंगे. यह कार्य भाजपा के मंडल पालकों को दिया गया है. भाजपा के मंडल पालक हर माह प्रदेश के दो लाख लाभार्थियों से संपर्क कर उनसे सरकार की योजनाओं की जानकारी लेकर उनका आंकड़ा एकत्रित करेंगी. एक फॉर्म के माध्यम से प्रतिदिन 10 लोगों की फीडबैक मंडल पालकों को लेनी होगी.
हरियाणा आएंगे केंद्रीय गृहमंत्री: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि 14 फरवरी को केंद्रीय मंत्री अमित शाह करनाल व सोनीपत में भाजपा की बैठकों को संबोधित करेंगे. इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दो सरकारी कार्यक्रम मधुबन पुलिस लाईन व कॉपरेटिव सोसायटी के कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के बजट कार्यक्रम को प्रदेश के 9 जिलों तक पहुंचाया जा चुका है. आने वाले दिनों में प्रदेश के सभी 22 जिलों में बैठक कर आमजनता तक बजट के महत्वपूर्ण बिंदुओं को जनता तक पहुंचाया जाएगा. इस मौके पर उन्होंने कहा कि जी-20 बैठक का भारत में होना गौरव की बात है. इस बात को भी जनता तक पहुंचाने का कार्य कार्यकर्ताओं के माध्यम से करवाया जा रहा है.
ये भी पढे़ं: ई टेंडरिंग पर बोले सीएम, सरपंचों के विरोध का नहीं कोई तथ्य, मनमर्जी से नहीं, पारदर्शिता से होगा काम
जी-20 समिट की अध्यक्षता देश के लिये गौरव: इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री कृष्णपाल गुज्जर ने गरीब कल्याण विषय तथा केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने केंद्रीय बजट के अमृत काल तथा पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव सुधा यादव ने जी-20 में भारत की भूमिका पर चर्चा की है. वहीं, कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने जोखिम फ्री किसान विषय पर चर्चा की. वहीं, इस बैठक में गरीब कल्याण तथा 2024 के चुनाव का रोड मैप को लेकर गहनता से चर्चा की गई है. रविदास जयंती कार्यक्रम व परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को लेकर भी इस मंथन बैठक में विचार वक्ताओं द्वारा रखे गए हैं. इन सभी मुद्दों के केंद्र में भाजपा 2024 के चुनाव में कैसे बिजी हो, इसको लेकर भी मंथन किया जाएगा.
ये भी पढे़ं: 24 फरवरी से शुरू होगी अभय चौटाला की हरियाणा परिवर्तन यात्रा, नगर निगम चुनाव नहीं लड़ने का किया ऐलान