भिवानी: देश में नए कृषि कानूनों के विरोध में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने राहुल गांधी की अगुवाई में जो ट्रैक्टर रैलियां निकाली, उससे हुए नुकसान की भरपाई के लिए बीजेपी ने भी अपनी कवायद शुरू कर दी है. इसी के तहत भिवानी जिले में बीजेपी द्वारा ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया गया. ये रैली बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष हर्षवर्धन मान की अगुवाई में निकाली गई.
कृषि कानूनों के पक्ष में बीजेपी किसान मोर्चा की ट्रैक्टर रैली
रैली के दौरान ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान हर्षवर्धन मान ने कहा कि मोदी सरकार जो तीन कृषि कानून लेकर आई है उससे किसानों को फायदा होगा और इसलिए हम किसान पीएम मोदी का धन्यवाद करने के लिए ये ट्रैक्टर रैली निकाल रहे हैं. उन्होंने कहा कि तीनों अध्यादेश किसानों के हक में बनाए गए हैं और इससे आने वाले समय में किसानों को काफी फायदा पहुंचेगा. उन्होंने कहा कि जो किसान भाई आज इन अध्यादेशों का विरोध कर रहे है उन किसानों को कुछ ही दिनों में एहसास हो जाएगा कि ये कृषि कानून उनके पक्ष में है.
कांग्रेस ने ट्रैक्टर जलाकर की ओछी राजनीति: किसान नेता
बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष हर्षवर्धन मान ने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस किसानों को गुमराह कर रही है और वो सिर्फ इस मुद्दे को लेकर राजनीति करना चाहती है. हर्षवर्धन मान ने कांग्रेस द्वारा ट्रैक्टर जलाने पर कहा कि किसानों के लिए ट्रैक्टर भगवान समान है और किसान उस ट्रैक्टर से खेती करते है लेकिन कांग्रेस ने ओछी राजनीति कर ट्रैक्टर जलाया जिसकी हम कड़ी निंदा करते हैं.
किसानों को गुमराह कर रही है कांग्रेस: किसान नेता
हर्षवर्धन मान ने मोदी सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानून के फायदे बताते हुए कहा कि किसानों को डरने की बिल्कुल जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि इन कानूनों से बिचौलिए का खेल खत्म हो जाएगा और किसान अपनी फसल कहीं भी बेच सकेंगे.
हर्षवर्धन मान ने कहा कि कांग्रेस किसानों को गुमराह कर रही है कि उनकी जमीने हड़पी जाएगी लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है. उन्होंने कहा कि किसानों की जमीन की ई-रजिस्ट्री होगी, जिससे उसकी जमीन सुरक्षित रहेगी. हर्षवर्धन मान ने किसानों ने अपील की है कि वो कांग्रेस की झूठी बातों में आकर सरकार का विरोध ना करें.
ये भी पढ़िए: हाथरस कांड के खिलाफ पानीपत में 36 बिरादरी के लोगों का प्रदर्शन