ETV Bharat / state

भिवानी में वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, इसलिए आरोपी चारी की वारदात को देते थे अंजाम - भिवानी में वाहन चोर गिरोह

भिवानी पुलिस की टीम ने तीन बाइक चोर (bike thief gang caught in bhiwani) को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने इनके पास से चोरी की 7 बाइक, 1 स्कूटी और 3 साइकिल बरामद की हैं. जिनको आरोपियों ने भिवानी व हिसार की विभिन्न जगहों से चोरी किया था.

bike thief gang caught in bhiwani
भिवानी में वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़
author img

By

Published : Jun 11, 2023, 1:54 PM IST

भिवानी: हरियाणा के विभिन्न जिलों में आए दिन चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं. वहीं, भिवानी जिले में भी चोरी की घटनाएं थमती नजर नहीं आ रही हैं. हालांकि भिवानी पुलिस की टीम आए दिन अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई अमल में ला रही है. इसी कड़ी में भिवानी पुलिस को रविवार एक और बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने दोपहिया वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस के अनुसार पकड़े गए बदमाश नशे की लत के कारण लोगों की मोटरसाइकिल, स्कूटी और साइकिल चुरा ले जाते थे. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 7 मोटरसाइकिल, एक स्कूटी और 3 साइकिल बरामद किए हैं. बदमाश इतने शातिर थे कि चोरी के सामान को भी तुरंत बेच देते थे, ताकि नशा खरीद सकें. पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी है.

bike thief gang caught in bhiwani
भिवानी में वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़

दरअसल, भिवानी जिले में पिछले कुछ दिनों से मोटरसाइकिल चोरी की शिकायतें पुलिस को लगातार मिल रही थी. शिकायत मिलने पर पुलिस ने चोरों को पकड़ने के लिए गतिविधियां तेज कर दी थीं. भिवानी के दिनोद गेट चौकी प्रभारी दशरथ कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि ये बदमाश बेरोजगार हैं और नशे के आदी भी हैं. नशे की लत पूरी करने के लिए ये वाहनों की चोरी करते हैं और फिर उन्हें औने-पौने दामों में बेच देते हैं.

ये भी पढ़ें: भिवानी में बाइक चोर गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार, चोरी की 9 बाइक बरामद

पुलिस के अनुसार पकड़े गए बदमाशों में से अक्षय का रिकॉर्ड पहले भी लूट का रहा है. उसने गन प्वाइंट पर लूट की वारदात को अंजाम दिया हुआ है. आशीष और प्रशांत चोरियां करते थे. फिलहाल पुलिस तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की तैयारी में जुटी है.

ये भी पढ़ें: भिवानी समाज कल्याण विभाग में सीएम फ्लाइंग की रेड, 2 कर्मचारी मिले नदारद, जरूरतमंदों की कई फाइलें मिलीं पेंडिंग

भिवानी: हरियाणा के विभिन्न जिलों में आए दिन चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं. वहीं, भिवानी जिले में भी चोरी की घटनाएं थमती नजर नहीं आ रही हैं. हालांकि भिवानी पुलिस की टीम आए दिन अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई अमल में ला रही है. इसी कड़ी में भिवानी पुलिस को रविवार एक और बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने दोपहिया वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस के अनुसार पकड़े गए बदमाश नशे की लत के कारण लोगों की मोटरसाइकिल, स्कूटी और साइकिल चुरा ले जाते थे. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 7 मोटरसाइकिल, एक स्कूटी और 3 साइकिल बरामद किए हैं. बदमाश इतने शातिर थे कि चोरी के सामान को भी तुरंत बेच देते थे, ताकि नशा खरीद सकें. पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी है.

bike thief gang caught in bhiwani
भिवानी में वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़

दरअसल, भिवानी जिले में पिछले कुछ दिनों से मोटरसाइकिल चोरी की शिकायतें पुलिस को लगातार मिल रही थी. शिकायत मिलने पर पुलिस ने चोरों को पकड़ने के लिए गतिविधियां तेज कर दी थीं. भिवानी के दिनोद गेट चौकी प्रभारी दशरथ कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि ये बदमाश बेरोजगार हैं और नशे के आदी भी हैं. नशे की लत पूरी करने के लिए ये वाहनों की चोरी करते हैं और फिर उन्हें औने-पौने दामों में बेच देते हैं.

ये भी पढ़ें: भिवानी में बाइक चोर गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार, चोरी की 9 बाइक बरामद

पुलिस के अनुसार पकड़े गए बदमाशों में से अक्षय का रिकॉर्ड पहले भी लूट का रहा है. उसने गन प्वाइंट पर लूट की वारदात को अंजाम दिया हुआ है. आशीष और प्रशांत चोरियां करते थे. फिलहाल पुलिस तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की तैयारी में जुटी है.

ये भी पढ़ें: भिवानी समाज कल्याण विभाग में सीएम फ्लाइंग की रेड, 2 कर्मचारी मिले नदारद, जरूरतमंदों की कई फाइलें मिलीं पेंडिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.