भिवानी: झूला झूल रही बिजली की तारों से परेशान गांव उमरावत के ग्रामीणों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों और प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर रोष प्रकट किया और आला अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया.
ग्रामीणों ने बताया कि उनकी गली में 40 मकान हैं. उनके यहां से बिजली की तारें निकल हुई हैं. तारें नीची होने के चलते कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है. इस बारे में उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को भी अवगत करवा दिया था, लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते उन तारों को आज तक कसा नहीं गया है. जिसके चलते आमजन को भारी परेशान हो रही है.
कई बार कर चुके हैं शिकायत: स्थानीय निवासी
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि इससे पहले भी उन्होंने बिजली विभाग में जाकर उक्त तारों की समस्या के बारे में अधिकारियों को लिखित में शिकायत सौंप चुके हैं, लेकिन आज तक उनकी इस समस्या का हल नहीं हुआ है. जिसके चलते ग्रामीणों में रोष बना हुआ है. उन्होंने प्रशासन से नई केवल बिछाए जाने की मांग की.
ये भी पढ़िए: गांधी जयंती स्पेशल: चंडीगढ़ के कलाकार ने नमक से बनाया बापू का 25 फुट लंबा पोट्रेट